Hello क्या आपको पता है, SRH Full Form क्या होता है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि आज मैं आपको इस पोस्ट की मदद से बताने जा रहे है, Full Form of SRH तो बिना देर किये चलिए जानते है ।
अभी आईपीएल का समय है, और हर कोई अपने – अपने पसंदीदा टीम को Cheer Up करते है, और जैसा की आपको पता होगा, की आईपीएल में कुल 8 टीम खेलते है, जिसमें से एसआरएच भी है, किन्तु यदि आप इसका फुल फॉर्म नहीं जानते है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है ।
SRH Full Form in Hindi
SRH का फुल फॉर्म Sunrisers Hyderabad है, जिसे Orange Army के नाम से भी जाना जाता है, इसकी स्थापना आईपीएल द्वारा हैदराबाद स्थित Deccan Chargers को समाप्त करने के बाद 2012 में Sun TV Network द्वारा किया गया ।
इसके वर्तमान कप्तान डेविड वार्नर है, जो Australian international cricketer और ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके है, वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के रूप में Trevor Bayliss है ।
Captain | Aiden Markram |
Coach | Brian Lara |
Owner | SunTV Network |
City | Hyderabad, Telangana |
Home Ground | Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad |
Capacity | 55,000 |
IPL Wins | 1 Times (2016) |
Official website | sunrisershyderabad.in |
SRH के अन्य फुल फॉर्म
Sunrisers Hyderabad के अलावा और भी इसके फुल फॉर्म होते है, जो कुछ इस प्रकार से है ।
- Southern Region Headquarters
- Subsystems Requirements Handbook
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से SRH Full Form in Hindi and English दोनों भाषाओं में पढने को मिल गया होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें:
- CSK का फुल फॉर्म क्या है ?
- Abandoned का मतलब क्या होता है ?
- RCB का Full Form क्या होता है ?
- Full Form of RR in IPL
- Free में IPL कैसे देखे?