CSK का Full Form क्या होता है ?

Hello क्या आप जानते है, CSK का Full Form क्या होता है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि आज मैं आपको इस पोस्ट की मदद से बताने जा रहे है, Full Form of CSK तो बिना देर किये चलिए जानते है ।

जैसा की आपको पता ही होगा, अभी आईपीएल का सीजन है, जिसमें कुल 8 टीम खेलेगी, इसमें सीएसके भी आईपीएल में खेलने वाली टीम है, लेकिन क्या आप जानते है, की सीएसके के फुल फॉर्म क्या है ? यदि नहीं तो चलिए जानते है विस्तार में ।

CSK Full Form in Hindi

CSK का पूरा नाम – Chennai Super Kings है, जिसको हिंदी में चेन्नई सुपर किंग कहा जाता है, जो  इंडियन प्रीमियर लीग की एक चेन्नई स्थित फ़्रैन्चाइज़ी है।

इसकी स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी, जिसके कप्तान MS Dhoni है, और कोच स्टीफन फ्लेमिंग है, इस टीम ने तीन बार IPL Trophy जीत चुके है, जो कुछ इस प्रकार है, 2010, 2011, 2018 इसके अलावा Champion League Twenty20 में भी दो बार बिजेता रह चुके है ।

CaptainMS Dhoni
CoachStephen Fleming
OwnerChennai Super Kings Cricket Ltd.
CityChennai, Tamil Nadu
Home GroundM. A. Chidambaram Stadium, Chennai
Capacity50,000
IPL Wins4 Times (2010, 2011, 2018, 2021)
Official websitechennaisuperkings.com

In Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आपको इस आर्टिकल की मदद से CSK Full Form in Hindi and English दोनों भाषा में पढ़ें को मिल चूका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, 

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें:

  1. RCB का फुल फॉर्म क्या है ?
  2. Abandoned का मतलब क्या होता है ?
  3. GDP का Full Form क्या है ?
  4. ED का फुल फॉर्म क्या होता है ?

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।