Home » Full Form » ED का Full Form क्या है ?

ED का Full Form क्या है ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क्या आप जानते हैं, Ed ka full form kya hai और  नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, क्योंकि यहां हम बतायेंगे ई डी का पूरा नाम और उससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में बताने जा रहे है ।

अक्सर आप किसी हाई प्रोफाइल केस में ED का नाम लिया जाता है, यह एक विशेष वित्तीय जांच एजेन्सी है, जो भारत में विदेशी सम्पत्ति मामला, धन-शोधन(Money Laundering), आय से अधिक संपत्ति की जांच करने का काम करती है, तो चलिए जानते है,  ईडी का पूरा नाम क्या है ?

ED का Full Form क्या है ?

Full Form of ED – Enforcement Directorate है, जिसे Directorate General of Economic Enforcement भी कहा जाता है, इसका मुख्यालय न्यू दिल्ली में है, जिसकी स्थापना 1 मई 1956 को हुई थी ।

इसके साथ ही इसके और भी कार्यालय है, जो मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता और दिल्ली में है, जो इन सब का मुख्यालय है ।

ED Full Form in Hindi क्या है ?

जैसा की मैंने ऊपर बताया की  ईडी का फुल फॉर्म Enforcement Directorate है, जिसे हिंदी में “प्रवर्तन निदेशालय” या “आर्थिक प्रवर्तन महानिदेशालय” कहा जाता है ।

जिनका मुख्य कार्य धन और सम्पति शोधन और आय से अधिक सम्पति की जाँच करना है, यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग के अंतर्गत एक सरकारी जाँच एजेंसी है ।

In Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आपको इस आर्टिकल की मदद से ED ka Full form क्या होता है, उसकी पूरी जानकरी मिल चुकी होगी, इसी तरह की फुल फॉर्म पढने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Scroll to Top