RR का Full Form क्या होता है ?

Hello क्या आपको पता है, RR का Full Form क्या होता है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि आज मैं आपको इस पोस्ट की मदद से बताने जा रहे है, Full Form of RR तो बिना देर किये चलिए जानते है ।

अभी आईपीएल का समय है, और हर कोई अपने – अपने पसंदीदा टीम को Cheer Up करते है, और जैसा की आपको पता होगा, की आईपीएल में कुल 8 टीम खेलते है, जिसमें से आरआर भी है, किन्तु यदि आप इसका फुल फॉर्म नहीं जानते है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है ।

RR Full Form in Hindi

आरआर का फुल फॉर्म – Rajasthan Royal है, जिसे Pink Army के नाम से भी जाना जाता है, इसकी स्थापना 2008 में हुई, जो आईपीएल की पहली विजेता टीम है, जिन्होंने 2008 इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था। 

इसके वर्तमान कप्तान Steve smith है, जो Australian international cricketer और ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके है, वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के कोच के रूप में पैडी अपटन है ।

CaptainSanju Samson
CoachKumar Sangakkara
OwnerThe Royals Sports Group
CityJaipur, Rajasthan
Home GroundSawai Mansingh Stadium, Jaipur
Capacity30,000
IPL Wins1 Times (2008)
Official websiteRajasthanroyals.com

In Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से RR का Full Form in Hindi and English दोनों भाषाओं में पढने को मिल गया होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

  1. CSK का फुल फॉर्म क्या है ?
  2. SRH का मतलब क्या होता है ?
  3. RCB का Full Form क्या होता है ?
  4. MI का Full Form क्या होता है ?

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।