यदि आप pmjdy ka full form क्या है ? जैसे सवाल के आंसर दूंध रहे है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि यहाँ हम PMJDY के बारें में सभी जानकारी बताने जा रहे है, साथ ही Full Form of PMJDY भी बताने जा रहे है ।
पीएमजेडीवाई एक सरकारी लाभकारी स्कीम है, जहाँ से प्रत्येक भारतीय को वहनीय तरीके से बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता है, अब चलिए जानते है, विस्तार में पीएमजेडीवाई के बारें में ।
PMJDY Full Form in Hindi
PMJDY का फुल फॉर्म - Prime Minister’s People Money Scheme होता है, और Hindi में इसका मतलब प्रधानमंत्री जन धन योजना होता है, जिसे 28 अगस्त 2014 को भारत के प्रधान मंत्री (नरेन्द्र मोदी) के द्वारा शुरू की गई ।
यह एक वित्तीय समावेशन योजना है, जिसको पीएमजेडीवाई मिशन बैंक के द्वारा प्रदान किया जाता है, इसका लाभ हर भारतीय के खाता और वित्तीय सेवाओं के द्वारा दिया जाता है ।
PMJDY क्या है ?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना एक राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है, जिसके तहत वितीय सेवाएँ : बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन आदि सुनिश्चित कराना है, जिसके अंतर्गत आपको एक लाख दुर्घटना बिमा, 30,000 का जीवन बीमा, और जमा राशि पर ब्याज जैसी सुविधा मिलेगी ।
PMJDY का मतलब क्या है ?
परिभाषा: | Prime Minister’s People Money Scheme |
हिंदी मतलब: | प्रधानमंत्री जन-धन योजना |
श्रेणी: | Governmental, Policies & Program |
इसे भी पढ़ें:
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, आप इस आर्टिकल की मदद से PMJDY क्या है, और PMJDY Ka Full Form क्या होता है, जैसे सभी सवाल का जवाब मिल चूका होगा, और यदि आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें,
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।