FAU-G Game का Full Form क्या हैं?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

FAUG Full Form in Hindi: हाल ही में भारत में PUBG को बैन कर दिया गया है, और उसके बाद अक्षय कुमार ने PUBG Alternative गेम पोस्टर लांच किया है, जो एक भारतीय कंपनी के अंतर्गत बनाया जायेगा, जिसका नाम FAU-G रहा गया है।

FAUG Full Form in Hindi

साथ ही अक्षय कुमार ने बताया है, की इस गेम से जो भी कमाई होगा, उसका 20 % भारत के वीर ट्रस्ट में दान किया जायेगा, लेकिन आज मैं आपको यहाँ बताऊंगा की FAU-G क्या है, और इसका Full Form क्या होता है।

FAU-G Game क्या है ?

यह एक Battle Royal Game है, जो की भारत की कंपनी nCore Gaming Company द्वारा बनाया जा रहा है, जिसका मुख्यालय Bangalore में स्थित है, साथ ही इनका कहना है, की ये गेम October लास्ट तक लांच किया जा सकता है।

यह एक First Person Shooter Game है, जिसको Single और Multiplayer Modes में खेला जा सकता है, साथ ही इस गेम को भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार के Mentorship में nCore Company द्वारा बनाया जा रहा है।

FAUG का Full Form क्या हैं?

FAUG का पूरा नाम – Fearless And United Guards होता है, जिसका मतलब हिंदी में निडर और संयुक्त गार्ड

जैसा की इसके Full Form को ही पढ़कर समझ गये होंगे की ये एक ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम है, जिसमे आप एक दुसरे के खिलाफ लड़ सकते और आनंद ले पाएंगे।

Conclusion

मुझे आशा है कि आपको इस आर्टिकल की मदद से FAUG Game Full Form हिंदी और अंग्रेजी दोनों में मिल गया होगा,

साथ ही FAU-G Game क्या है ? उसके बारें में भी जनकारी मिल गई होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. PUBG Lite Apk Download कैसे करें
  2. PUBG Game SHAREit Se Kaise Send Kare
  3. Call of Duty Mobile Download कैसे करें
  4. PUBG Whatsapp Groups Link Collection