All Colours Name in Hindi and English

Hello आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है All Colours Name in Hindi और English दोनों में बताने वाला हूँ, जो बच्चों (Kids) के लिए काफी उपयोगी है ।

यदि आपको या आपके बच्चे को किसी रंग का नाम नहीं पता है तो आप निचे दिए गए चार्ट की मदद से आप जानकारी ले सकते है जहाँ पर आपको रंगों के नाम के साथ साथ इमेज भी मिलेंगे।

Colours name
Colours Name List

हमलोग प्रतिदिन भिन्न – भिन्न प्रकार के रंग को देखते है, सब चीजे का अलग – अलग रंग होता है, और यह संसार रंग के कारण ही सुंदर दिखता है। अगर इस तरह से देखा जाए तो कई रंग हैं जिनके अलग-अलग नाम हो सकते हैं।

जिसके नाम को याद रख नहीं सकते है, किन्तु उन विशेष रंगों के नामों को जानना बहुत महत्वपूर्ण है, जो लोकप्रिय हैं और सरल भाषा में उपयोग किए जाते हैं।

कुछ लोग या विद्यार्थी ऐसे भी है, जिन्हें रंगों के नाम नहीं पता होते हैं, तो उसके लिए ये पोस्ट बहुत ही Helpful साबित होने वाला है,

क्योंकि यहां सभी रंग के नाम हिंदी में आपके साथ साझा करने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को आसानी से समझा पाएंगे की रंग सब के नाम।

All Colours Name in Hindi and English

रंग हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है, इसके बिना पूरी दुनिया ब्लैक एंड वाइट दिखने लगेगी. तो अभी के समय में बिना रंग के सब कुछ सुना लगता है.

यहां हम आपको सभी रंगों के नाम शेयर करने जा रहे हैं, साथ ही उसके Image भी है, जिसे बच्चे को पढ़ने और पहचानने में कोई परेशानी नहीं होगी।

No.(Hindi)(English)Photo
1.काला (Kala)Blackblack
2.सफेद (Safed)Whitewhite
3.नीला (Neela)Blueblue
4.पीला (Peela)Yellowyellow
5.हरा (Hara)Greengreen
6.गुलाबी (Gulabi)Pinkpink
7.बादामी, भूरा (Badami /Bhura)Brownbrown
8.नारंगी (Narangi)Orangeorange
9.आसमानी (Asamani)Sky Bluesky blue
10.स्लेटी (Sleti)Graygray
11.लाल (Lal)Redred
12.बैगनी (Baigni)Purple, Violetpurple
13.गहरा नीला (Gahara Neela)Navy Bluenavy blue
14.सुनहरा (Sunhara)Goldengolden
15.चांदी (Chandi)Silversilver
16.गहरा गुलाबी (Gahra gulabi) Magentamagenta
17.मैरुन (Maroon)Brownish CrimsonMaroon
18.खाकी (Khaki)Khakikhaki
19. जामुनी (Jamuni)Indigoindigo
20.पीतल रंग (Pital Rang)Bronzebronze

तो ये थे कुछ लोकप्रिय रंगों के नाम जिसका इस्तेमाल सरल भाषा में किया जाता है, हलाकि निचे हम आपको विडियो का लिंक दे दिए है, जिससे आप और भी विस्तार से जान पाएंगे ।

इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?

इंद्रधनुष में कुल सात रंग होते हैं जिनका नाम कुछ इस प्रकार से है।

colors name
Rainbow 7 colors name
  1. हरा
  2. पीला
  3. लाल
  4. नीला
  5. बैंगनी
  6. जामुनी
  7. नारंगी

Conclusion

मुझे आशा है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से All Colours Name in Hindi and English में मिल गया होगा, इसे Facebook और WhatsApp के द्वारा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

Leave a Comment