PBKS का Full Form क्या है?

Hello क्या आपको पता है, PBKS Full Form क्या होता है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि आज मैं आपको इस पोस्ट की मदद से बताने जा रहे है, full form of pbks तो बिना देर किये चलिए जानते है ।

अभी आईपीएल का समय है, और हर कोई अपने – अपने पसंदीदा टीम को Cheer Up करते है, और जैसा की आपको पता होगा, की आईपीएल में कुल 8 टीम खेलते है, जिसमें से पंजाब किंग्स भी है, किन्तु यदि आप इसका फुल फॉर्म नहीं जानते है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है ।

PBKS Full Form in Hindi

के एक्स आईपी का पूरा नाम – Kings Eleven Punjab है, हालाँकि अब इसका नाम बदल के PBKS रख दिया गया है जिसका Full Form Punjab Kings है ।

इसकी स्थापना 2008 में हुई, वर्तमान में लोकेश राहुल (KL Rahul) कप्तान है, हलाकि इनसे पहले इस टीम के कप्तानी को युवराज सिंग और वीरेन्द्र सहवाग कर चुके है, इस टीम के मालिक पप्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित वर्मन है ।

CaptainShikhar Dhawan
CoachTrevor Bayliss
OwnerKPH Dream Cricket Private Limited
CityMohali (Chandigarh CR), Punjab, Mohali
Home GroundPCA Stadium, Mohali
Capacity26,000
IPL Wins0 Times
Official websitepunjabkings.in

In Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से PBKS Full Form in Hindi and English दोनों भाषाओं में पढने को मिल गया होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

  1. CSK का फुल फॉर्म क्या है ?
  2. SRH का मतलब क्या होता है ?
  3. RCB का Full Form क्या होता है ?
  4. Abandoned Meaning in Hindi

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।