KKR का Full Form क्या होता है ?

Hello क्या आपको पता है, KKR का Full Form क्या होता है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि आज मैं आपको इस पोस्ट की मदद से बताने जा रहे है, Full Form of KKR तो बिना देर किये चलिए जानते है ।

अभी आईपीएल का समय है, और हर कोई अपने – अपने पसंदीदा टीम को Cheer Up करते है, और जैसा की आपको पता होगा, की आईपीएल में कुल 8 टीम खेलते है, जिसमें से केकेआर भी है, किन्तु यदि आप इसका फुल फॉर्म नहीं जानते है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है ।

KKR Full Form in Hindi

केकेआर का पूरा नाम – Kolkata Knight Riders है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई, इस टीम के वर्तमान कप्तान दिनेश कार्तिक हैं और कोच हैं ब्रेंडन मैकुलम है, और इस टीम का आदर्श वाक्य कोर्बो लोड़बो जीतबो रे है ।

इस टीम ने अभी तक 2 बार आईपीएल टाइटल जीती है, जो 2012 और 2014 में जीती है, जिसके ओनर Red Chillies Entertainment और Mehta Group है ।

CaptainNitish Rana
CoachChandrakant Pandit
OwnerKnight Riders Sports Private Ltd
CityKolkata, West Bengal, India
Home GroundEden Gardens
Capacity68,000
IPL Wins2 Times (2012, 2014)
Official websitekkr.in

In Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से KKR का Full Form in Hindi and English दोनों भाषाओं में पढने को मिल गया होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

  1. CSK का फुल फॉर्म क्या है ?
  2. SRH का मतलब क्या होता है ?
  3. RCB का Full Form क्या होता है ?
  4. Full Form of DC in IPL

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।