UGC का Full Form क्या है ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

यदि आप UGC क्या है और UGC ka full form क्या होता है, और यूजीसी से सम्बंधित जानकरी प्राप्त करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि यहाँ हम यूजीसी की पूरी जानकरी साझा करने जा रहे है।

UGC Full Form in Hindi

अक्सर आप यूजीसी का नाम सुनते ही होंगे, और यदि आप एक कॉलेज या यूनिवर्सिटी के छात्र है, तो अधिकार आप ये नाम सुनते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है, की UGC Full Form in Hindi क्या है, यदि नहीं तो चलिए जानते है।

UGC क्या है ?

UGC केंद्रीय सरकार का एक आयोग है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय को मान्यता और अनुदान प्रदान करता है, इसकी स्थापना 1945 ई. में हुआ, जिसका मुखालय नई दिल्ली में है।

इसका संगठन करने का मुख्य उदेश्य ये था की भारत में जितने भी Universities है, सभी में एक समान शिक्षा दिया जायें, साथ ही उसमें पढने वालें सभी विद्यार्थियों को अच्छी तरह से शिक्षा दी जाए।

UGC Full Form in Hindi

जैसा की मैंने ऊपर बताया की UGC क्या है, अब UGC का full form – Universities Grant Commission होता है, जिसको Hindi में विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग कहते है।

यूजीसी की स्थापना के बाद भारत की 3 Central Universities को Aligarh, Banaras और Delhi को शिक्षा व्यवस्था की देख रेख के लिए भार सौपी, उसके बाद 1947 में देश के सभी विश्‍वविद्यालय को अनुदान दिया गया।

यूजीसी के सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य

  • विश्वविद्यालयों में अनुसंधान, शिक्षण और परीक्षा के मानकों को बनाए रखना यूजीसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.
  • उच्च-शिक्षा को बढ़ावा देना भी यूजीसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.
  • देश में शिक्षा के न्यूनतम मानक को बनाए रखने के लिए नियम बनाना भी यूजीसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.
  • केंद्र सरकार और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच एक लिंक की तरह कार्य करना भी यूजीसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.
  • शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सरकार को सलाह देना भी यूजीसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.

इसके साथ ही UGC उच्चतम शिक्षा के लिए 16 तरह के Exam को Conduct करती है, जो निम्नलिखित है ।

  1. All India Council for Technical Education (AICTE)
  2. Rehabilitation Council
  3. Council of Architecture
  4. Bar Council of India (BCI)
  5. Indian Nursing Council (INC)
  6. Dental Council of India (DCI)
  7. Medical Council of India (MCI)
  8. Pharmacy Council of India (PCI)
  9. Distance Education Council (DEC)
  10. State Councils of Higher Education
  11. Central Council of Homoeopathy (CCH)
  12. Rehabilitation Council of India (RCI)
  13. National Council for Rural Institutes
  14. Central Council of Indian Medicine (CCIM)
  15. National Council for Teacher Education (NCTE)
  16. Indian Council of Agricultural Research (ICAR)

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से UGC क्या है, और UGC Full Form in Hindi पढने को मिल चूका होगा,

साथ ही यूजीसी के बारें में पूरी जानकारी मिल गई होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी देखें: