DRS का Full Form क्या है ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

DRS Full Form in Hindi: क्या आपको पता है, DRS का full form क्या है? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि यहां हम बताने जा रहे हैं, DRS क्या है, इसका फुल फॉर्म क्या है? और उससे संबंधित पूरी जानकारी।

DRS Full Form in Hindi

यदि आप एक क्रिकेट के शौक़ीन है, जो जरुर आप डीआरएस का नाम सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते है, डीआरएस का पूरा नाम क्या है, और यह क्यों लिया जाता है, चलिए विस्तार से जानते है।

DRS Full Form in Hindi

DRS का Full Form – Decision Review System हैं, जिसे हिंदी में निर्णय की समीक्षा प्रणाली कहा जाता है।

हलाकि इसको कभी-कभी यूडीआरएस भी कहा जाता है, जिसका अर्थ होता हैं – अंपायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम (Umpire Decision Review System)

DRS क्या है?

जैसा की हमने ऊपर बताया की इसका फुल फॉर्म डिसिशन रिव्यु सिस्टम है, यह एक थर्ड अंपायर होता है, जिसकी जरूरत तब पड़ती है, जब मैदान में मौजूद दो अंपायर से अगर गलत डिसिशन दे दिया जाता है, तो वो T आकर दिखाकर अंपायर की ओर DRS की मांग करते है।

जिसकी मांग की समय सीमा मात्र 10 सेकंड का होता है, यदि आप नियोजित समय सीमा के भीतर मांग नहीं करते है, तो आप डीआरएस से वंचित रह जायेंगे।

DRS के अन्य फुल फॉर्म

Decision Review System के अलावा और भी डीआरएस के फुल फॉर्म होते है, जो कुछ इस प्रकार से है, जो अलग – अलग श्रेणी से आते है।

  • Data Recovery System
  • Department of Revenue Services
  • Dhoni Review System
  • Direct Rail Services
  • Direct Registration System
  • Domain Registration System
  • Driver Rectification Scheme
  • Drag Reduction System

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से DRS ka full form in Hindi और DRS क्या है ? पढ़ने को मिल चुका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

  1. LAC का फुल फॉर्म क्या होता है ?
  2. LLB Full Form in Hindi
  3. MS Dhoni Biography in Hindi
  4. Online Live Cricket Match कैसे देखें ?