Youtube Dark Mode Enable kaise kare ? Youtube Dark Mode जो की New Feature हैं जिसको सबसे पहले 2017 में Desktop Browser में देखा गया, फिर कुछ समय के बाद यानी March 2018 में iOS Device में देखा गया, और अब ये Feature Android Device में भी आ गया हैं जो की 5 September को लॉन्च किया गया हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की कैसे आप Desktop Browser , iOS Device की तरह आप अपने Android Device में YouTube को Dark Mode में करके Use कर सकते हैं।
Youtube Dark Mode जो की हम उपयोगकर्ता के लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला हैं क्योंकि आप इस फ़ीचर को Enable करके आपकी आंखों को Light रोशनी से बचायेगा साथ ही आपके Phone के बैटरी को भी बचत करेगा।
YouTube Dark Mode क्या है?
Dark Mode YouTube का नया फ़ीचर हैं जिसको Enable करते हैं तो आपके YouTube App के बैकग्राउण्ड को Black कर देगा,
यानी जो सब पहले आपको White कलर में दिखता था वो अब आपको Black Color में दिखेगा जिससे रात के समय वीडियो या मूवी देखने में आसानी होगी और बैटरी की भी बचत होगी।
Youtube Dark Mode Enable करने के फायदे
Dark Mode Enable करने से आपके आंखों के रेटिना पर बुड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा । साथ ही आपके मोबाइल की रोशनी को पूरे कमरे में प्रकाशित नहीं होने देगा।
Dark Mode Enable करने से आप आंखों पर Light का जोड़ कम पड़ेगा और आपके Phone की बैटरी भी बचत होंगी।
Youtube Dark Mode Enable Kaise Kare
यूट्यूब डार्क मोड चालू कैसे करें ? YouTube Dark Mode को एंड्राइड फ़ोन में इनेबल करने के लिए आपको अपने YouTube एप्प को अपडेट करना होगा ( Update Version 13.35.51 ) या Latest Version YouTube App को अपने फ़ोन में रिइंस्टॉल करें।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने YouTube App को अपडेट करें , अपडेट Version 13.35.51 हैं जिसमे आपको Dark Mode Enable करने का Option मिलेगा।
Step 2. अब आपको YouTube App को Open करना हैं , और दाहिने कोने पर Profile Icon पर क्लिक करना हैं।
Step 3. अब आपको Settings पर क्लिक करना हैं , उसके बाद आपको General पर क्लिक करना हैं।

Step 4. अब आपके सामने में Second Option में Dark Mode दिखेगा , जिसको Enable कर देना हैं।
अब आपका यूट्यूब डार्क मोड ऑन यानी Background Black हो चुका होगा, अब आप Dark Mode का आनंद ले सकेंगे, और आपके आंखों को भी आराम मिल पायेगा साथ ही आपके फ़ोन की बैटरी भी बचत होगी।
आप ऊपर बताये गए ट्रिक्स को video के माध्यम से भी enable कर सकते हैं।
Conclusion
आज आपने इस पोस्ट की मदद से अपने YouTube dark mode में कैसे use करें , उसके बारें में जानकारी शेयर किए हैं और उस फ़ीचर को चालू कैसे करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़े :
- Free में Website कैसे बनाये
- YouTube Video Mobile Me Download Kaise Kare
- GB WhatsApp Download Update कैसे करें (Anti-Ban)
- YouTube History Delete कैसे करे?