WhatsApp पर Direct Message Send कैसे करें ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp पर Direct Message Send कैसे करे बिना नंबर सेव किये: Whatsapp जो की world की सबसे प्रचलित Chatting App हैं, जिसका उपयोग हम लोग रोज़ अपने दैनिक जीवन में Friends और Family से Connect रहने के लिए या किसी Professional Work के लिए करते हैं।

WhatsApp par Direct message Send kaise kare
bina number save kiye whatsapp kaise kare

जैसा की आप लोग जानते होंगे की Whatsapp पर किसी को मैसेज भेजने के लिए उसका नंबर सेव करना पड़ता है, और यदि आप चाहते है की बिना नंबर सेव किये मैसेज भेजे तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रुर पढ़ें।

क्योंकि आज मैं यहाँ बताने जा रहा हूँ की कैसे बिना नंबर सेव किये किसी को Whatsapp पर Direct Message Send करते है।

उसके लिए आज हम आपको एक मजेदार whatsapp tricks को बताने जा रहा हूँ की आप किसी भी नम्बर पर आप मैसेज भेज पायेंगे, और मैसेज भेजने के लिए उस नम्बर को contact list में add करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp पर Direct Message Send कैसे करें?

आप किसी भी नम्बर को बिना सेव किये WhatsApp Message Send कर सकते हैं लेकिन उसके लिए third party apps की जरूरत होगी,

लेकिन अभी हम आपको third party apps और whatsapp API ( Application Program Interface) का use करके बताने वाले हैं।

Whatsapp API से WhatsApp Message Send कैसे करे ?

API ये बहुत ही सिंपल ट्रिक हैं जिसका उपयोग करके हम बहुत आसानी से बिना नंबर सेव किये Whatsapp Message Send कर पायेंगे , इसके लिए आपको कोई third party apps की जरूरत नही होगी।

1.) सबसे पहले आपको अपने कोई भी browser को ओपन करना हैं और search bar में wa.me/country code & number type करके enter  कर देना हैं।

(ex. wa.me/911234567890)

2.) अब आपको new window open होगा वहाँ आपको message पर tap कर देना हैं , अब आपको अपना व्हाट्सएप्प एप्प को ओपन कर देगा उस नंबर के चैट को अब आप वहाँ पर कुछ भी सेंड कर सकते हैं।

इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक से Whatsapp Direct वेबसाइट को विजिट करना है और वहां आपको उस Number को Enter करके Message Type करके Send Direct Message पर Click कर देना है।

whatsapp direct chat

उसके बाद Continue to Chat पर Click कर देना है, उसके बाद आप Direct Whatsapp पर आ जायेंगे और उस व्यक्ति को आप बिना नंबर सेव किये ही मैसेज भेज सकेंगे।

Third Party Apps से WhatsApp Message Send कैसे करे ?

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए नीचे हमने एक Application link दी है जो आपको बिना Number Save किये ही WhatsApp पर मैसेज भेजने में सहायता करती है।

1.) सबसे पहले नीचे दिए Link से Click2chat नाम की एक Application है उसे अपने मोबाइल से इंस्टॉल करें।

2.) Install होने के बाद उसे ओपन करें और 2 खाली बॉक्स मिलेगा तो पहले वाले में आपको उस व्यक्ति का Whatsapp Number डालना है, और दूसरे में जो भी Message भेजना चाहते हैं।

3.) उसके बाद Send Now बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपको Whatsapp पर ले जायेगा और वहाँ उस व्यक्ति के नंबर पर जो भी Message Send करना है, Send कर सकते हैं।

click2chat

तो इस प्रकार आप किसी भी व्यक्ति को उसके Number Save किये बिना ही Whatsapp Message Direct Send कर सकते हैं।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट की मदद से Direct Whatsapp पर Message भेज सकते है, आपको ये पोस्ट जरूर अच्छा लगा होगा और Without Number Save किये ही WhatsApp message Send भी कर चुके होंगे।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment