Home » Blog » Apps » Jio Rail App क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करें

Jio Rail App क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करें

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जीओ रेल ऐप क्या हैं, Jio Rail App Download कैसे करें, Jio Phone यूजर्स के लिए खुशखबरी की बात है क्योंकि रिलायंस जीओ ने Jio Rail App लांच किया है।

जिसकी मदद से आप IRCTC द्वारा दी जाने वाली सुविधा Ticket Booking सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

jio rail app download

Jio रेलवे ऐप से टिकट बुकिंग करते समय उसका भुगतान Debit Card, Credit Card, और E-Wallet से कर सकते हैं,

इसके अलावा इस ऐप की मदद से PNR Status , Train Timing , Root और Seat Availability की जांच कर सकते हैं।

JioRail ऐप को Jio Store से आप अपने Jio Phone और Jio Phone 2 में डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं।

Jio Rail App क्या है? , What is Jio Rail App in Hindi

Jio Rail ऐप की मदद से जियो फोन यूज़र IRCTC की Reserved Booking Service से Train Ticket को बुक और कैंसल भी कर सकते हैं।

हालांकि Train Ticket Book करते समय आपको IRCTC Account होना चाहिए या फिर आप Jio Rail App में नया खाता बना कर Ticket Book करके उसका अगला प्रक्रिया अर्थात भुगतान आप अपने Debit Card, Credit Card या E-Wallet का उपयोग करके कर पाएँगे।

Rail Ticket Booking और Cancel करने के अलावा आप Jio Rail App की मदद से आप PNR Status भी देख पाएंगे, साथ ही Train से जुड़ी जानकारी, टाइमिंग्स, रूट और सीट उपलब्धता का भी पता लगाया जा सकता है।

Reliance Jio ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में PNR Status में बदलाव का अलर्ट, Local Train और सफर के दौरान खाना ऑर्डर करने जैसे फीचर इस App में देखने को मिल सकता है।

Jio Rail App Features क्या क्या है ?

  • Jio Rail App की मदद से आप PNR Status जांच कर पाएंगे।
  • यह App सिर्फ Jio Phone और Jio Phone 2 पर काम करेगा ।
  • इससे Train Ticket Book और Cancel भी कर सकते हैं।

Jio Rail App Download कैसे करे ?

यदि आपको जिओ रेल एप डाउनलोड करना है तो Jio Rail ऐप को जियो फोन और जियो फोन 2 पर जियो स्टोर के ज़रिए जिओ रेल एप डाउनलोड किया जा सकता है।

Step 1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में जिओ स्टोर को खोलें।

Step 2. उसके बाद आप Jio Rail App सर्च करके Install बटन पर क्लिक करें।

jio rail app install
Jio rail app download

अब आपके फ़ोन में जिओ रेल एप इंस्टॉल हो चूका है, जिसको Open करके Ticket Booking, PNR(Passenger Name Record) Status आदि जान सकते है।

हालाकि बीते साल ही रिलायंस जियो ने व्हाट्सऐप को जियो फोन का हिस्सा बनाया गया फिर इसके बाद जियो फोन के लिए यूट्यूब ऐप भी लाया है और अब जीओ रेल ऐप और सायद इसी तरह की और भी Apps देखने को मिल सकता है।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप जियो रेलवे ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी, साथ ही Jio Rail App Download औए Install कैसे करते है, उसकी भी जानकारी मिल गई होगी, इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. WhatsApp Download Kaise Kare
  2. GB WhatsApp Download Update कैसे करें
  3. Yo Whatsapp Download कैसे करें
  4. Jio का Recharge कैसे करे ?
  5. Jio Phone Software Update कैसे करें ?

4 thoughts on “Jio Rail App क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top