Home » Blog » Mobile Marketing » Jio का Recharge कैसे करे ?

Jio का Recharge कैसे करे ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello दोस्तों क्या आप एक जियो सिम यूजर है? यदि हां और आपके मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया है? और आप उसका रिचार्ज घर बैठे ही करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि यहाँ हम आपको बताने वाला हूं, Jio ka Recharge Kaise Kare? उसकी पूरी जानकारी।

Jio recharge kaise kare
Jio ka Recharge Kaise Kare?

अभी के समय में बहुत सारे लोग जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, और करना भी चाहिए, क्योंकि ये आपको सस्ते सस्ते प्लान मुहैया जो करवा रही है।

लेकिन किसी भी प्लान की एक वैधता (Validity) रहती है, 28, 56, 84 और 336 दिन होती है, जिसके उपरांत आपको फिर से रिचार्ज करने की आवश्यकता पड़ती है।

हालांकि आप जियो रिचार्ज किसी दुकानदार से भी करवा सकते हैं, लेकिन यदि आप चाहें तो घर बैठे ही jio recharge कर सकते हैं।

सिर्फ आपके पास Debit Card, Credit Card, Net Banking या Digital Wallet (जैसे – Paytm, Phonepe, Google Pay) होना चाहिए, तो बिना देरी किए चलिए देखते हैं, jio ka recharge kaise kare.

Jio Recharge Kaise Kare

जियो फ़ोन का रिचार्ज ऑनलाइन करने के लिए आप मुख्यतः 3 तरीके से कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं।

  1. किसी टेलीकॉम दुकानदार से
  2. ऑनलाइन
  3. My Jio App से

हालांकि मैं आपको तीनों तरीके बताने जा रहे हैं कि जियो रिचार्ज कैसे करें उसके बारे में सिर्फ आपको ध्यान से स्टेप्स को फालो करना है।

1. किसी टेलीकॉम दुकानदार से जियो रिचार्ज कैसे करें?

यदि आपके नजदीक में कोई रिचार्ज करने वाला दुकानदार हैं तो आप वहाँ जाकर उसे अपना मोबाइल नंबर, ऑपरेटर नाम और कितना का रिचार्ज करवाना है वो उसे बताकर उनसे अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं।

2. ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें?

दोस्तों ऑनलाइन रिचार्ज करना बहुत ही आसान है, केवल आपके पास अपना Debit, Credit या Phone Wallet ऐक्टिव होना चाहिए, हालांकि उसके लिए आप Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं, ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए।

3. My Jio App से Recharge कैसे करें?

यदि आप jio sim card का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा my jio app के बारे में और यदि आपके phone में my jio app इंस्टॉल नहीं है तो इंस्टॉल जरूर कर लें।

Step 1. My Jio App को Open करें।

Step 2. उसके बाद उसको ओपन करें और नीचे Recharge मेन्यू पर क्लिक करें ।

Step 3. अब आपके सामने Jio Recharge Plans दिखाई देंगे, जिनमे से किसी एक को सिलेक्ट करके Buy पर टैप कर देना है।

अब आपको वहाँ बहुत सारे payment मेथड देखने को मिलेगा, जैसे – UPI Apps, Debit Card, Net Banking और Credit Card तो इनमे से किसी एक को सिलेक्ट कर लेना हैं।

recharge jio sim
MyJio recharge process

हालांकि आज के समय में सभी के पास Debit/Atm Card रहता ही तो उसको सिलेक्ट कर देना हैं, और उसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड डिटेल्स डालना हैं, जैसे – Card Number, Expiry Months & Year, CVV Number और उसके बाद आपका नाम जिसके नाम से हैं।

उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको डालकर Submit कर देना हैं, और आपका Jio Recharge हो जाएगा।

Conclusion

तो इस प्रकार आप ऊपर बताये 3 तरीके से Jio ka recharge kaise kare सीख चुके होंगे यदि आपको यह छोटी सी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों एवं रिस्तेदार के साथ जरूर साझा करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top