Online Typing करना कैसे सीखें ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Typing Kaise Sikhe: यदि आप Typing सीखना चाहते है या अपनी Typing Speed Improve करना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मदद करेगी.

दोस्तों आज के समय में विश्व के सभी कोने में कंप्यूटर पर ही Online काम हो रहा है, क्योकि कंप्यूटर से आज किसी भी काम को बहुत आसानी से किया जा सकता है,

चाहे आप Video Editing, करे या Audio या किसी Document Edit करने में इसकी जरूरत पड़ेगी ही, क्योकि कंप्यूटर पर लगभग सभी कार्य टाइपिंग से ही होता है, जिसके लिए टाइपिंग सीखना बहुत ही जरुरी है, तो चलिए देखते है इस पोस्ट की माध्यम से ऑनलाइन टाइपिंग करना कैसे सीखें

Typing Kaise Sikhe
fast typing kaise sikhe

यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करना शुरू किये है तो आप को टाइपिंग करने में बहुत दिक्कत होती होगी, जिसका निवारण ऑनलाइन टाइपिंग सीख के कर पाएंगे, अधिकतर हम किसी जॉब के लिए जब अप्लाई करते है,

तो English Typing मुख्य बिंदु होता है, यदि आपको टाइपिंग करना नहीं आता है तो निचे कुछ साइट्स का नाम बताया गया है, जिसकी मदद से आसानी से घर बैठे टाइपिंग सीख पायेंगे।

Best online typing website list

ऑनलाइन टाइपिंग सिखने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मजूद है, जहाँ से टाइपिंग करना सिख सकते है, हलाकि उनमे से कुछ Popular Websites का नाम निचे हमने दर्शाया है, जो आपको टाइपिंग सिखने में काफी मददगार शाबित करेगा।

ये थे Best Online Typing Website जहाँ से आप ऑनलाइन टाइपिंग सीख सकते है या फिर आपका कंप्यूटर क्लास है तो आप अपने बच्चो को सीखा सकते है,

हलाकि ऊपर बताये गए 5 टाइपिंग वेबसाइट में मेरा पसंदीदा typing.com है, जहाँ से मैं खुद ऑनलाइन टाइपिंग का अध्यन किया हूँ, इसलिए मैं आपको सलाह यही देना चाहूँगा की आप फर्स्ट वाले वेबसाइट से ही टाइपिंग सीखें।

Online Typing Kaise Sikhe

English Typing सिखने के लिए एक एक करके पांचो वेबसाइट को अजमा कर देख सकते है, जिस पर आपको Easy लगे आप वहां से टाइपिंग कैसे किया जाता है सीख सकेंगे।

टाइपिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपको typing.com वेबसाइट ओपन करना है, और वहां आपको दो विकल्प मिलेगा पहला होगा For Student और दूसरा For Teacher तो वहां आपको Student पर क्लिक कर देना है।

typing kaise kare

उसके बाद आपको Typing Lesson स्टार्ट होगा, जो कीबोर्ड बटन J,F और Space टाइप करके का अभ्याश कराया जायेगा , जो काफी मजेदार लगेगा।

typing test lesson
fast english typing kaise sikhe

इसी तरह आपको 13 लेसन कम्पलीट करना है, उसके बाद आपको 14 और 15 में आपका Typing Test लिया जायेगा, जो आपके Beginner होगा।

Typing Finger Arrangement
Typing Finger Arrangement

इसके अतिरिक्त आप Intermediate और Advanced Typing Lessons आजमा सकते है, जो आपको भविष्य में बहुत काम देगा, और अभी के दौर में प्राइवेट कंपनी टाइपिंग और Computer में ज्ञानी व्यक्ति की ही जायदा डिमांड करती है,

जैसे: Data Entry, Excel, MS Word, इत्यादि कामो को करने के लिए हायर करती है और अच्छे खासे रूपये भी देते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से समझ गए होंगे Fast English Typing Kaise Sikhe टाइपिंग करना कैसे सीखे उससे संबधित पूरी जानकरी और टॉप टाइपिंग वेबसाइट के बारे में जानकारी मिल चूका होगा,

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिन्हें ऑनलाइन टाइपिंग कैसे सीखें उसका अनुभव नहीं है।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरूर पढ़े:

Leave a Comment