Happy Teachers Day Quotes, Shayari, Message in Hindi

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Teachers Day Quotes in Hindi : शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला विश्वस्तरीय त्योहार हैं,

आज हम यहाँ अपने शिक्षक और गुरु के इस शिक्षक दिवस की कामना के लिए टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी साझा करने जा रहे है।

Happy teachers day quotes in hindi
Happy Teachers Day Quotes, Shayari, Message in Hindi

यहां आपको टीचर्स डे कोट्स हिंदी में प्रस्तुत करने जा रहे है। शिक्षक दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है, और इस जश्न का मकसद भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन है, यह जश्न हर देश में अलग-अलग तारीखों में मनाता है।

Happy Teachers Day Quotes, Shayari, Message in Hindi

आज मैं आपको यहां Teachers Day Shayari , Teachers day thought in Hindi, Teachers day message in Hindi, टीचर्स डे अनमोल वचन, टीचर्स डे अनमोल विचार, टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी, टीचर्स डे के लिए शायरी, टीचर डे शायरी साझा करने वाले है।

Teachers Day Quotes in Hindi

आप से ही सीखा, आप से ही जाना,आप ही को हमने गुरु है माना,सीखा है सब कुछ आपसे हमने शिक्षा का मतलब आप से है जाना। हैप्पी टीचर्स डे 

शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते है, वे खुद को जला कर हम विद्यार्थियों कि जिंदगी रौशन कर देते है।

Teachers Day Quotes in Hindi

एक अच्छी शिक्षा किसी को भी बदल सकती है, लेकिन एक अच्छा शिक्षक सब कुछ बदल सकता है।

एक शिक्षक अतीत को प्रस्तुत करता है, वर्तमान को प्रकट करता है और भविष्य बनाता है। Happy Teachers Day

Happy Teachers Day Message in Hindi

आप केवल हमारे शिक्षक नहीं है, आप हमारे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक है, आप सभी को एक व्यक्ति में ढ़ालते है। हम आपके समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।

हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कर्जदार होते है लेकिन अच्छे व्यक्तित्व के लिए एक शिक्षक के ऋणी होते हैं।

Happy Teachers Day Message in Hindi

किसी देश को महान बनाने के लिए माता-पिता और शिक्षक ही जिम्मेदार होते है।

सबसे अच्छे शिक्षक किताब से नहीं दिल से सिखाते हैं।

महान शिक्षक बच्चों के साथ सहानुभूति रखते हैं, उनका सम्मान करते हैं और मानते हैं कि प्रत्येक के पास कुछ समय विशेष है जिसे महान बनाया जा सकता है।

Teachers Day Shayari in Hindi

एक बेहतरीन टीचर के साथ गुज़रा हुआ एक दिन, दिल लगा के पढ़े हुए १००० दिनों से बेहतर है।  हैप्पी टीचर्स डे ..!!!

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया, उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।  शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

happy teachers day image

गॉड ने दी ज़िंदगी माँ – डैड ने दिया प्यार लेकिन सिखने और पढाई के लिए …ओ गुरु हम है तेरे शुक्ररगज़ार !  हैप्पी टीचर्स डे

हम न होते तो किताबें कौन पढ़ता ,आपके खिले चेहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है शिक्षक दिवस का व्रना पत्थर को ताजमहल कौन कहता। Happy Teachers Day

एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है, कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है, और सीखने के प्यार को बढ़ा सकता है। हैप्पी टीचर्स डे

Teachers Day Wishes in Hindi

सबसे अच्छे शिक्षक वे हैं जो आपको दिखाते हैं कि कहाँ दिखना है लेकिन आपको यह नहीं बताना है कि क्या देखना है।

Teachers Day Wishes in Hindi

अच्छे शिक्षक आय के लिए नहीं, परिणाम के लिए इसमें हैं।

एक शिक्षक जो सीखने से प्यार करता है वह दूसरों को सही सीखने में मदद करने की क्षमता अर्जित करता है।

शिक्षक वह नहीं है जो आपको एक रास्ता चुनने देता है बल्कि वह है जो आपको अपने मार्ग में निर्देशित करता है।

एक शिक्षक जो सीखने की इच्छा के साथ शिष्य को प्रेरित किए बिना सिखाने का प्रयास कर रहा है, वह ठंडे लोहे पर हथौड़ा मार रहा है।

शिक्षक एक वर्ष के लिए नहीं, बल्कि जीवन भर के लिए प्रभाव डालते हैं।

शिक्षक ज्ञान का निर्माण करते हैं, महान शिक्षक अच्छे चरित्र का निर्माण करते हैं।

मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूं लेकिन अच्छी तरह से जीवन यापन करने के लिए अपने शिक्षक का आभारी हूं। 

हैप्पी टीचर्स डे मैसेज हिंदी में

शांति का पाठ पढ़ाया और अज्ञानता का अंधकार मिटाया, गुरू ने ही हमें सिखाया की नफरत पर प्यार से ही विजय पा सकते हैं।

गुरू केवल वह नहीं है जो हमें कक्षा में पढ़ाते है, बल्कि हर वो व्यक्ति हमारा गुरू है जिससे हम सीखते है। Happy teachers day

happy teachers day

माँ-बाप की मूरत है गुरू, इस कलयुग में ईश्वर की सूरत है गुरू। हैप्पी टीचर्स डे 

गुरू का स्थान भगवान् से भी ऊपर होता है, क्योंकि गुरू ही हमें भगवान् तक पहुँचने का मार्ग बताते है। 

टीचर्स डे शायरी इन हिंदी

दिया ज्ञान का भंडार मुझे, किया भविष्य के लिए तैयार मुझे, जो किया आपने उपकार, उसका आभार करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।

सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक हमें सिखाते है, जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते है, इस शिक्षक दिवस पर उस महान व्यक्तित्व को नमन।

जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है उसके कदमों में एक दिन सारा जहान होता है।

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें, आपने मुझे कलम चलाना सिखाया, ज्ञान का दीप जला मन में, मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

क्या दू गुरु दक्षिणा मैं यही मैं सोचूँ, चुका न सकू कर्ज़ तुम्हारा, अपना चाहे जीवन सारा दे दूं।


Conclusion

मुझे आशा है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से Teachers Day Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा, इसे अपने प्रियजनों के साथ Facebook और WhatsApp पर जरूर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. Mahatma Gandhi Jayanti Quotes in Hindi
  2. Navratri Shayari in Hindi
  3. Diwali Shayari Wishes Message in Hindi
  4. Motivational Thoughts in Hindi
  5. Albert Einstein Quotes in Hindi

Leave a Comment