Home » Blog » How To » Safe Mode On और Off कैसे करें ?

Safe Mode On और Off कैसे करें ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello आज हम आपको यहाँ सेफ मोड क्या है, Safe mode off kaise kare उसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है तो इस आर्टिकल की अंत तक जरुर पढ़ें।

क्या आपके फ़ोन में सेफ मोड चालू हो चूका है और आप उसको बंद करना चाहते है तो निचे हमने विस्तार में बताया है सेफ मोड कैसे हटाये

safe mode off kaise kare
Safe mode off kaise kare

दरअसल सेफ मोड फ़ोन की सुरक्षा का एक बेहतरीन फीचर है, जिसको हमलोग सेफ मोड कहते है, अक्सर गलती से हमारे स्मार्ट फ़ोन में सेफ मोड ऑन हो जाता है जिसके बाद आप काफी सोच में पड़ जाते है की अब इसको कैसे ऑफ करें या हटाये।

Safe Mode क्या है ?

यह फ़ोन की सुरक्षा के लिए Android द्वारा दिया गया एक उपयोगी फीचर है जो एक समय पर बहुत काम आता है।

इस फीचर की मदद से हम फ़ोन हैंग, बैटरी खपत, और वायरस से सुरक्षित रख सकते है इसके साथ ही यदि कोई Third Party Application आपके फ़ोन से Uninstall करने पर भी Uninstall नहीं होता है।

तो उस परीस्थिति में आप सेफ मोड का को अपने फ़ोन में ऑन करके उस App को Uninstall कर सकते है।

जब Safe Mode आपके फ़ोन में On रहता है तो उस दौरान आपके फ़ोन में Installed सभी Third Part App काम करना बंद कर देता है।

ऐसे में आपको घबराना नहीं है इससे आपके फ़ोन को कोई नुकसान नहीं होगा, जैसे ही आप Safe Mode Off करेंगे पहले की तरह ही सब Apps काम करने लगेगा।

Safe Mode Off Kaise Kare ?

सेफ मोड को हटाने के तरीके अलग – अलग फ़ोन में अलग – अलग हो सकता है, हालाँकि जो तरीका हम बताने जा रहे है वो संभवतः सभी फ़ोन में काम कर पायें।

जिससे आप अपने स्मार्ट फ़ोन में सेफ मोड को ऑफ करने में सफल हो सकें।

  1. सेफ मोड को हटाने के लिए आपको अपने फ़ोन के Power Button को दबा के रखना है।
  2. अब आपके सामने में Power Off / Switch Off और Restart मिलेगा, जिसमें से आपको Restart पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आपका फ़ोन रीस्टार्ट होने लगेगा, जिसके बाद आपके फ़ोन से Safe Mode off हो जायेगा।

Congrats अब आपके फ़ोन से सेफ मोड हट चुका है, अब आप पहले के तरह सभी ऐप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे, साथ ही Safe Mode को Disable कैसे करते है वो भी सीख लिया है।

Safe Mode On Kaise Kare ?

यदि आपका फ़ोन हैंग हो रहा है या कोई एप्प जिसको Uninstall करने पर भी Uninstall नही हो रहा है तो उसके लिए आप सेफ मोड को चालू करके ठीक कर सकते है।

अब चलिए जानते है की सेफ मोड को ऑन कैसे करते है उसकी पूरी जानकारी।

  1. पहले फ़ोन को स्विच ऑफ करना है।
  2. उसके बाद आपको Power Button On के साथ साथ Volume Down Button को दबा कर रखना है।
  3. ज्यों ही आपका फ़ोन ऑन होगा, Safe Mode On देखने को मिल जायेगा।

इस तरह से आप सेफ मोड को चालू कर सकते है, यदि आप Safe Mode Disable करना चाहते है तो ऊपर बताए गए स्टेप को दोहराएं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से सेफ मोड क्या है और Safe Mode कैसे हटाये या Safe mode off kaise kare सिख चुके होंगे, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरूर पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top