Home » Blog » Internet » Podcast क्या है, इसका मतलब क्या होता है?

Podcast क्या है, इसका मतलब क्या होता है?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Podcast kya hai: Hello आज हम बात इस पोस्ट के माध्यम से बात करने वाले हैं पॉडकास्ट के बारे में अखिर पॉडकास्ट क्या होता है? (What is Podcast in Hindi) तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, तभी आप Podcast का मतलब समझ सकेंगे।

Podcast आने वाले समय में बहुत पॉपुलर होने वाला है, क्योंकि यह इंडिया में धीरे धीरे सभी लोग Podcasting को जानने लगे हैं, हालांकि बहुत सारे विकसित देशों में Podcast काफी प्रचलित है।

Podcast kya hai hindi
Podcast kya hai

लेकिन वहाँ Competition बहुत है पर इंडिया में अभी यह नई चीज़ है, और इसमे आपको Competition बहुत ही कम मिलेंगे, जिसके कारण आप Podcasting करके भी पैसे कमा सकते हैं।

पॉडकास्ट का भविष्य बहुत ही Bright है, क्योंकि अभी से ही Business man Podcasting से अपने Business को Promote करना चालू कर दिया है।

Podcast क्या होता है? | What is Podcast in Hindi

पॉडकास्ट क्या है – जो Content को हम सुन सकते हैं, उसे Podcast कहते हैं, जैसे – अभी आप जिस पेज को पढ़ रहे हैं, वो Written Form हैं और यदि आप इसी content को Audio के माध्यम द्वारा सुनते हैं, तो वो Podcast हैं।

हालांकि Podcast का जीता जागता उदाहरण मौजूद हैं, Radio जिसे हमलोग सुनते हैं, लेकिन अब New Technology में Podcast से जानने वाले है, जो आपने वाले समय में काफी प्रचलित होगा।

Podcast Meaning in Hindi

Podcast का अर्थ इंटरनेट का रेडियो होता है, जो कंप्युटर और मोबाइल में सुनने और डाउनलोड करने के लिए इन्टरनेट पर उपलब्ध डिजिटल ऑडियो फाइल होता है।

Podcasting का मतलब है, ऐसा Content जिसे Audio माध्यम से बहुत सारे लोगों के साथ share करना, जैसे – YouTube पर लोग अपनी knowledge को video के माध्यम से share करते हैं।

Podcast App for Android

पॉडकास्ट के लिए बहुत सारे Podcasting Apps प्ले स्टोर में Publish हो रहे हैं, जिसमें से एक Google का अपना Google Podcasts भी शामिल है।

इसके अलावा नीचे हमने कुछ Podcast Apps Download link साझा कर रहे हैं, जिसकी मदद से हम ऑनलाइन podcast सुन भी सकते हैं और अपना podcast publish भी कर सकेंगे।

  • Kuku FM
  • Google Podcasts
  • Spotify
  • Anchor
  • Pocket FM

Conclusion

तो ये थी आज की पोस्ट जिसमें हमने जाना Podcast kya hai (Podcast in Hindi) Podcast meaning in Hindi और Podcast App for android मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर अच्छा लगा होगा, यदि आपको Podcast से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेन्ट में जरूर पूछे।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top