Online QR Code कैसे बनाये ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अक्सर आप किसी दुकान पर या कोई पोस्टर बैनर पर QR Code अवश्य ही देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि QR Code Kaise Banaye जाते हैं, अगर नहीं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि यहाँ आपको कर(क्यूआर) कोड कैसे बनाये उसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

qr code kaise banaye

यह कोड ऐसा होता है, जिसे हम खुली आँखों से नहीं देख सकते हैं कि इसके अन्दर कौन सा Information add है, इसे देखने के लिए QR Code Scanner की जरूरत पड़ती है, तब आपको उस QR Code की Details पता चल पायेगा।

QR Code Kaise Banaye

दोस्तों QR Code का फुल फॉर्म Quick Response Code बनाने के लिए बहुत सारे वेबसाइट इन्टरनेट पर मिल जायेगा,

लेकिन इस पोस्ट में हम Best QR Generator Website की मदद से ऑनलाइन QR code generate करने वाले है, तो चलिए देखते हैं।

सबसे पहले QR Code Generator वेबसाइट को Open करें, वहाँ आपको बहुत सारे Section मिलेगा, जिसका आप QR Code बना सकते हैं।

यहाँ हम Website URL का QR code बनाकर दिखाने जा रहे है।

Step 1. सबसे पहले वेबसाइट लिंक को डाल कर Generate QR Code पर Click करें।

Generate QR Code Online

हालाँकि वहां पर आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे, जैसे; URL, Vcard, Text, E-mail, Sms, Wifi, Bitcoin, Twitter, Facebook, PDF, MP3, App Stores और image का क्यूआर बना सकते है।

Step 2. अब आपके सामने में उस लिंक का क्यूआर कोड बन कर दिख जायेगा।

Download QR Code

Step 3. अब Download पर क्लिक करके उस क्यूआर कोड का इमेज डाउनलोड कर सकते है।

  • Website – इसमे आप किसी भी Website URL का QR Code बना सकते हैं।
  • Vcard – इसमे Contact Details का QR Code बना पायेंगे।
  • Text – यहां कोई भी Text या Message का QR Code बना सकेंगे।
  • E-mail – Email Address का QR Code बना पाएंगे।
  • SMS – इसमे किसी भी SMS का QR Code बना सकेंगे।
  • Facebook – Facebook profile, page, या Group Link का QR Code बना पाएंगे।
  • PDF – यहां PDF Download link का QR Code बना सकते हैं।
  • MP3 – यहां MP3 File का QR Code बना पायेंगे।
  • App store – Application Download link का QR Code बना सकेंगे।
  • Image – किसी भी Image को देखने के लिए QR Code बना सकते हैं।
  • Multi URL – इसमे आप Country के हिसाब से link का QR Code बना सकते हैं ( supposed that अगर उस QR Code करेगा India में तो yoursite.in ओपन होगा और दूसरे Countries के लिए आप अपने हिसाब से url सेट कर सकते हैं)

इन सभी में से किसी एक को सिलेक्ट करके आप उस Category का QR Code Generate कर पाएंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट की मदद से QR Code कैसे बनाये जाते हैं, उसकी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. Resume Kaise Banaye
  2. Free में Website कैसे बनाये ?
  3. ईमेल आईडी कैसे बनाये ?

Leave a Comment