OkCredit App kya hai in Hindi? Hello अगर आप एक दुकानदार हैं या दुकान से उधारी समान खरीदते हैं तो उसे मेंटीनेंस के लिए आप OkCredit – Digital India ka udhar khata aap का इस्तेमाल करके सभी उधारी समान व उसके भुगतान का statement आप अपने मोबाइल के माध्यम से कर पाएंगे।

जब हम किसी दुकानदार से उधारी में कोई समान खरीदने जाते हैं तो वो दुकानदार का एक उधारी खाता होता है, जिसमें वो सभी लेन देन को लिखता है।
लेकिन कभी ऐसा भी होता है कि दुकानदार अपने खाता बही में जमा या उधारी लिखना भूल जाता है या ग्राहक के खाते में चढ़ाना छूट जाता है जिसके कारण एक दूसरे में तनाव सा होने लगता है,
लेकिन अब आप उन सभी का लेखा अपने okcredit mobile App की मदद से ही कर सकेंगे।
OkCredit App क्या है?
OkCredit App एक पर्सनल डिजिटल उधार खाता ऐप्प है, जिसे दुकानदार और बिज़नेसमेन इस्तेमाल कर सकते हैं, आप उधार पर बेचे हुए समान का रिकॉर्ड बही खाते की जगह OkCredit App में लिख के रख सकते हैं।
इसमें ग्राहक का नाम लिखकर उसका मोबाइल नंबर सिर्फ लिख देना हैं और जब भी आप उसको उधारी लेन देन करेंगे उसके मोबाइल नंबर पर SMS Send हो जाएगा,
और अपना बैलेंस और स्टेटमेंट ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसमे आपका रिकॉर्ड आपके फ़ोन नंबर से लिंक पासवर्ड के साथ सुरक्षित रहता है।
OkCredit App Download कैसे करें
ओके क्रेडिट App प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जहा से आप उसे आसानी से अपने फोन में Install कर पाएंगे, हालांकि उसकी Link हमने नीचे दे दी है।

OkCredit App का इस्तेमाल कैसे करें
OkCredit App क्या है और इस्तेमाल कैसे करते हैं, ग्राहक से लेनदेन कैसे करे, उनके OkCredit खाता में Entry कैसे करते हैं।
साथ ही जब पैसे Pay करते हैं तो उसको payment message कैसे भेजते हैं, उसका हिन्दी Video Tutorials नीचे दिया गया है जिसकी मदद से आप OkCredit App का इस्तेमाल बहुत ही अच्छी तरह से कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे आशा है कि आप यहां से OkCredit kya hai और OK Credit App के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने को मिला होगा,
इसे अपने WhatsApp और Facebook पर जरूर शेयर करें, साथ ही Latest Information पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें :
- Meesho App क्या है ?
- Airtel Payment Bank क्या है?
- Digital Wellbeing App क्या है?
- Jio Money क्या हैं ? इसका Use कैसे करें !
This article very very good
Thank you and keep visiting for Awesome Articles.
Very informative blog. Actually, i am working on a similar project that is digikhata.pk
Thank you and keep it up.