MX Player से Online Movie कैसे देखें ?

आज कल सभी लोग Online Movie देखना चाहते हैं, लेकिन सभी लोग नहीं देख पाते हैं क्योंकि कुछ लोगो को वो तरीका पता होता हैं की Online Movie kaise dekhe और कुछ Website या App में Online Movie देखने के लिए Subscription Charge लगते हैं , जो हर कोई Pay नहीं कर सकता हैं।

Online Movie Kaise Dekhe
MX Player से Online Movie कैसे देखें ?

वैसे तो बहुत सारे Application और Website हैं जिनके जरिये आप Online Movie, Video, Tv Programs को Online देख को पैसा देकर देख सकते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप Free Me Online Movie देख सकते हैं ?

एमएक्स प्लेयर जिनका नाम आपने सुना ही होगा, और हो सकता हैं अभी भी वो App आपके फ़ोन में Install होगा, क्या आपको पता हैं हाल ली में Mx Player में एक नया फ़ीचर जोड़ा गया हैं, जिसका उपयोग करके आप Online Videos, Movies, Tv Programs, और भी बहुत कुछ One Click में देख सकते हैं।

Mx Player Kya Hai ?

MX Player एक Video Streaming प्लेटफार्म है, जिसको MX Media & Entertainment (formerly J2 Interactive) द्वारा डेवेलोप किया गया।

यह Times Group की कम्पनी है, जिसको 18 जुलाई 2011 को Video Player के तौर पर लांच किया गया था, देखते ही देखते इसके काफी सारे यूजर्स होते गए।

जिसके बाद 20 फरबरी 2019 को OTT (Over-the-top) के तौर पर दुबारा लांच किया गया, अब हम Web Shows, Music, Games के साथ साथ Podcast भी सुन सकते है।

एम एक्स प्लेयर एक Video देखने की App हैं, जिस तरह Pc के लिए VLC Player Famous है ठीक उसी प्रकार Mx Player Mobile के लिए Famous हैं, इस App में आप अपने Mobile में Download Videos को देख सकते हैं साथ ही कुछ Settings Enable करने पर आप अपने Mobile में Download Music को भी Play करके सुन सकते हैं।

Mx Player Se Online Movie Kaise Dekhe ?

मैक्स प्लेयर में हाल में एक नया फ़ीचर पेश किया गया हैं जो की बहुत ही बढ़िया फ़ीचर हैं जिसका नाम Online हैं।

इस फ़ीचर में आप मैक्स प्लेयर नई वेब सीरीज, मूवी के साथ साथ YouTube Video, TV Programs, Music को सुन व देख सकते हैं।

Online Movie देखने के लिए आपको अपने Phone में मैक्स प्लेयर एप्लीकेशन डाउनलोड करके Install कर लेना हैं, अगर पहले से Install हैं तो उसको Update कर लें।

Step 1. सबसे पहले आपको अपना Mx Player को Update कर लेना हैं, उसके बाद उसके Beta Program को भी Join कर लेना हैं।

Step 2. अब मैक्स प्लेयर खोलें और आपको नीचे में Video में जाना है, वहां आपको बहुत सारे Category मिलेंगे।

Step 3. अब आपको ऊपर में Movies पर क्लिक कर देना हैं, अब आपके सामने में बहुत सारे Movies दिखाई देंगे उनमें से किसी पर Click करके उसको आप Free में Online देख पायेंगे साथ ही उसको डाउनलोड भी कर पाएंगे।

mx player app

इसके अलावा Shows, MX Desi, MX Gold और Podcast आदि भी सुन व देख सकते है, वो भी बिलकुल फ्री में।

इसके अलावा आप ऊपर दिए गए वीडियो को देखकर कर भी सिख सकते है, की कैसे मैक्स प्लेयर से फ्री में मूवी देखते है।

Conclusion

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से सीखें कि mx player se online movie kaise dekhe फ्री में , और मुझे आशा हैं कि ये ट्रिक्स आपको जरूर अच्छा लगा होगा, और इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

Leave a Comment