Mithali Raj Biography in Hindi

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Mithali Raj Biography in Hindi : मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान हैं। वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं। मिताली का मानना है कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

Mithali Raj Biography in Hindi

मिताली टेलीविजन पर क्रिकेट केवल इसलिए देखती हैं ताकि सचिन तेंदुलकर के बल्ले का जादू देख सकें और उसी प्रकार के कुछ शाट्स खेल सकें। उन्हें सचिन के स्ट्रेट ड्राइव और स्केवयर कट बहुत पसन्द हैं।

नाम – मिताली दोराई राज (मिताली राज)
माता – लीला राज (भूतपूर्व क्रिकेटर)
पिता – दोराई राज (भारतीय वायु सेना)
जन्म स्थान – जोधपुर, राजस्थान, भारत
जन्मदिन – 3 दिसंबर 1982
उपनाम – लेडी सचिन
जर्सी नंबर – 3 (भारत)
बल्लेबाजी की शैली – दाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैली – दाहिने हाथ से लेग ब्रेक

Mithali Raj Biography in Hindi

मिताली राज जीवन परिचय : मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर, 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने ‘भरतनाट्यम’ नृत्य में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है और अनेक स्टेज कार्यक्रम दिए हैं।

क्रिकेट के कारण वह अपनी भरतनाट्यम् नृत्य कक्षाओं से बहुत समय तक दूर रहती थीं। तब नृत्य अध्यापक ने उन्हें क्रिकेट और नृत्य में से एक को चुनने की सलाह दी।

उनकी माँ लीला राज एक अधिकारी थीं। उनके पिता धीरज राज डोराई राज बैंक में नौकरी करने के पूर्व एयर फोर्स में थे। वे स्वयं भी क्रिकेटर रहे हैं, उन्होंने मिताली को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया।

उन्होंने मिताली के यात्रा खर्च उठाने के लिए अपने खर्चों में कटौती की। इसी प्रकार उनकी माँ लीला राज को भी अनेक कुर्बानियाँ बेटी के लिए देनी पड़ीं।

उन्होंने बेटी की सहायता हेतु अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि जब खेलों के अभ्यास के पश्चात थकी-हारी लौटे तो वह अपनी बेटी का ख्याल रख सकें।

Mithali Raj Family Photo

https://www.instagram.com/p/BhPQrVMBTsv/

Mithali Raj Career

मिताली राज कॅरियर : मिताली राज जब प्रथम बार अंतराराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शामिल हुईं तो बिना कोई रन बनाए डक (ज़ीरो) पर आउट हो गईं।

लेकिन उन्होंने अपने कॅरियर में अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़कर दिखाया और अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में आज तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बना कर कीर्तिमान स्थापित किया।

यह इतिहास उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए 2002 में बनाया था। कई वर्षों के अंतराल के पश्चात जुलाई, 2006 में मिताली राज के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने पुनः इंग्लैंड का दौरा किया था।

सभी खिलाड़ी बहुत ट्रेनिंग लेकर वन डे इंटरनेशनल खेलने गई थीं। यह बी.सी.सी.आई. (क्रिकेट बोर्ड) तथा वीमेंस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के एकीकरण की ओर क़दम था।

Mithali Raj cricket match runs

Mithali Raj Awards

मिताली राज को प्राप्त पुरस्कार व सम्मान : 2003 की क्रिकेट उपलब्धियों के लिए मिताली राज को 21 सितम्बर, 2004 को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उन्हें क्रिकेट और नृत्य में से एक राह चुननी थी।

क्रिकेट के कारण वह अपनी भरतनाट्यम नृत्य कक्षाओं से बहुत समय तक दूर रहती थीं। तब नृत्य अध्यापक ने उन्हें क्रिकेट और नृत्य में से किसी एक को चुनने की सलाह दी थी। 2015 में उन्हें पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Mithali Raj taking padmshri award

Mithali Raj Achievement

1. मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं।

2. उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया था। यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था, जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए थे।

3. 2001-2002 में मिताली राज ने लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट मैच खेला था।

4. टांटान में इंग्लैंड के विरुद्ध टैस्ट मैच में मिताली ने 214 रन बनाकर प्रसिद्धि पाई थी। यह महिला क्रिकेट का सर्वाधिक रन रिकॉर्ड है।

5. मिताली ने महिला विश्व कप 2005 में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की थी।

6. 2003 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया।

7. मिताली राज भरतनाट्यम नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है और अनेक स्टेज कार्यक्रम दिए हैं।

8. 2010 में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

Conclusion

मुझे आशा है कि Women Cricketer मिताली राज की जीवनी (Mithali Raj Biography in Hindi) जरूर अच्छा लगा होगा, अगर आपको और भी भारतीय क्रिकेटर की जीवनी पढ़नी है तो उसका नाम Comment करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :