Pan Card को Aadhar Card से Link कैसे करें ?: केंद्र सरकार के नये नियमों के अनुसार इनकम टैक्स फ़ाइल करने के लिए पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य हो चुका हैं , और अगर आप अपने आधार को पैन से लिंक नहीं करवाते हैं , तो वैसी स्थिती में आपके पैन कार्ड को invalid हो जायेंगी, हालांकि यहाँ हम आपको बताने वाले है, कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ।
लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं की कैसे हम अपने पैन कार्ड को आधार लिंक कैसे करे।
अब आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से भी पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं , उसके लिए हम आपको 2 मेथड बताएंगे , जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Aadhar card से Pan card link करना सीख जाएंगे।
आधार कार्ड को लिंक करने से पहले क्या क्या होना चाहिए?
1. आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल्स दोनों का समान होना चाहिए, अर्थात जो नाम , पता, और जन्मदिन आधार में दिए हैं वहीं पैन कार्ड में होना चाहिए ।
2. अगर आपका नाम , पता या जन्मदिन में कोई स्पेल्लिंग मिस्टेक होता हैं , तो वैसी स्थिती में लिंक नहीं हो पायेगा ।
3. अपने आधार को पैन से लिंक करवाने के लिए अपने कार्ड्स की डिटेल्स का correction करवा ले ।
ऊपर आपको बताया गये requirements अगर सही हैं तो आप अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने में सक्षम हो पायेंगे।
Pan Card को Aadhar Card से Link कैसे करें ?
ऑनलाइन आधार कार्ड से पैन लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए वेबसाइट खोलना हैं, और नीचे Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare उसकी Full Process बताये है, जिसकी मदद से आप 1 मिनिट के अंदर पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं।
Step 1. अब आपको income tax वेबसाइट के होम पेज पर second number पर लिंक आधार होगा , उसपर क्लिक करना हैं ।
Step 2. अब आपको नेक्स्ट विंडो में आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी , PAN के सामने बॉक्स में आपको अपना pan card नंबर डालना हैं।
Step 3. Aadhar Number – इसमे आपको अपना आधार नंबर डालना हैं , जिसे लिंक करना चाहते हैं ।
Step 4. Name as Per Aadhar – इसमे आपको उस नाम को डालना हैं जो आपके आधार कार्ड पर दिया गया हैं ।
Step 5. I have only year of birth in Aadhar – इसमे कुछ नहीं करना हैं ।
Step 6. Captcha code : इसमे आपको इमेज में दिखाए गए कोड को नीचे बॉक्स में डालना हैं ।
आप चाहे तो Request OTP वाला विकल्प को भी अपना सकते है, यदि आपको Captcha Code समझ में न आये तब ।
Step 7. अब आपको link Aadhar पर क्लिक कर देना हैं , अब आपके आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक हो चुका हैं , और उसकी status चेक करने के लिए इस लिंक को open करें ।
अब आप यहाँ अपना पैन नंबर और आधार नंबर डालकर status को चेक कर सकते हैं ।
SMS के द्वारा Pan Card को Aadhar Card से Link कैसे करें ?
SMS द्वारा अपने आधार को पैन से लिंक करने के लिए आपको आपको अपने मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये।
Pan Number <12 अंक का Aadhar number और Send कर दीजिये 567678 या 56161 पर ।
In Conclusion
आज मैं आपको अपने Pan Card को Aadhar Card से Link कैसे करें तरीके को बहुत ही आसानी से बताये हैं वो भी 2 मेथड से ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करते रहिये हमारे वेबसाइट को ।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे जरुर पढ़ें: