Home » Blog » Social Media » Instagram Last Seen Hide Kaise Kare

Instagram Last Seen Hide Kaise Kare

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello Friends अक्सर आपको Instagram पर बेकार के मैसेज इत्यादि आते ही होंगे, और अक्सर ये तब होता है जब आप online रहते हैं, तो उसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको यहां बताने जा रहे है कि किस तरह से हम अपने instagram last seen hide कैसे करें।

Instagram Last Seen Hide Kaise Kare

Instagram के इस new feature में आपके अपने friends का last seen या activity status को देख सकते हैं, आप और आपका friends Instagram पर कब active हुआ था या active हैं । ये new feature Instagram पर Instagram users का last active seen show करता हैं।

ये feature whatsapp की तरह हैं जैसे whatsapp पर last seen दिखाई देता है कि आपका friend कब online हुआ ठीक उसी तरह Instagram पर यह feature काम करेगा।

दोस्तों instagram का ये New Features Direct Message में ही show करेगा, ये सभी यूज़र्स को show नहीं होगा , ये feature सिर्फ उसको दिखाई देगा जिससे वो messaging करेगा उसी को दिखाई देगा।

Table of Contents

Instagram Last Seen Hide Kaise Kare ?

अगर आप चाहते हैं instagram active status off करना तो आप नीचे दिए गए Tips को Follow कर सकते हैं, ज्यादा तर ये फीचर्स लोगों को पसंद नहीं आता हैं, क्योंकि इससे privacy leak हो जाता हैं की आप कब और किस time activate थे।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने instagram account में लॉगिन करें।

Step 2. अब आप instagram app के settings में जाये।

Step 3. अब आपको वहाँ पर नीचे करने पर show activity status दिखाई देता होगा , उसको turn off कर दीजिए।

hide insta activity status
instagram active status off

Note : अगर आप ये last seen / active now status को off करते हैं तो आप किसी दूसरे यूजर का instagram last seen hide हो चुका होगा अब आप नहीं देख सकेंगे और ना ही आपका कोई देख सकता हैं।

Conclusion

मुझे  उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे Instagram Last Seen Hide Kaise Kare यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. Instagram Account Secure Tips in Hindi
  2. GB Instagram Download कैसे करें
  3. Instagram Names for Girls and Boys
  4. Instagram Par Schedule Post Published Kaise Kare
  5. Instagram Photo Video Download Kaise Kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top