Instagram Account Secure कैसे करें ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello Friends आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ कि आप अपने Instagram Account Secure kaise kare, इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि कैसे हम अपने Instagram Account Hack होने से बचा सकते हैं।

Instagram Account Secure kaise kare
Instagram Account Secure Kaise Kare

अभी के दौर में Instagram Users बहुत ही होने लगा हैं, यहां पर सब अपनी अपनी photo Video शेयर करता है इसके साथ ही अगर आपके Account पर बहुत ज्यादा followers है तो आप अपने Account से किसी दूसरे ब्रांड या product का ऑनलाइन प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।

अक्सर हैकर उन्ही account पर attack करता हैं जिसपर ज्यादा followers होते हैं और और जिसके account की Security Normal रहती है, ऐसी स्थिति में hackers को Account hack करने में आसानी मिलती है।

Instagram Account Secure Kaise Kare

Instagram Account Secure करने के लिए नीचे हम आपको कुछ सुझाव बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट को hack होने से बचा सकते हैं।

1. Set Strong Password

मज़बूत पासवर्ड चुनें अर्थात कम से कम छः अंकों, अक्षरों और विराम चिह्नों (जैसे कि !, @,#, * और &) के संयोजन का उपयोग करें, यह पासवर्ड इंटरनेट पर अन्य जगहों पर उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड से अलग होना चाहिए।

2. Change Your Password Regularly

नियमित रूप से अपना पासवर्ड बदलें, विशेष रूप से तब जब आपको Instagram से इसे बदलने का संदेश प्राप्त हो, स्वचालित सुरक्षा जाँच के दौरान Instagram कभी-कभी ऐसी लॉग इन जानकारी पुनर्प्राप्त करता है जो अन्य साइटों से चुराई जाती हैं।

यदि Instagram को यह पता लगता है कि आपका पासवर्ड चुराया गया है, तो Instagram और अन्य साइटों पर पासवर्ड बदलने से आपका खाता सुरक्षित हो जाता है और भविष्य में इसे हैक होने से बचाया जा सकता है।

3. Don’t Share Login Password

कभी भी ऐसे व्यक्ति को अपना पासवर्ड न दें जिन्हें आप जानते नहीं हैं या जिन पर आपको भरोसा नहीं है।

4. Enable Two Factor Authentication

अतिरिक्त खाता सुरक्षा के लिए द्वि-कारक प्रमाणीकरण चालू करें सुनिश्चित करें कि आपका ईमेल खाता सुरक्षित है।

5. Don’t Access On Anywhere

आपको अपने Instagram Account को सभी जगह पर Access देने से बचें, क्युकी अगर आप अपना अकाउंट सभी जगहों पर Login करते हैं तो ऐसा करने से आपको डाटा उसके सर्वर पर सेव हो जाता है, और आपके डाटा का गलत इस्तेमाल करके आपका अकाउंट हैक भी हो सकता हैं।

Conclusion

तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से Instagram Account Secure kaise kare उसके लिए 5 Best Tips बताए हैं जिसका उपयोग करके आप अपने Instagram Account Secure और Hacker से Safe रख सकते हैं ।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें :

(6) Comments

  1. Two-factor authentication maine enable kiya hua apne Instagram account par,

    BTW helpful information, thanks for sharing 🙂

    Reply

Leave a Comment