Jio money क्या है ?
यह एक ऑनलाइन पैसा भेजने और प्राप्त करने वाला एप्लीकेशन है जिसकी मदद से दुनिया के किसी भी कोने से कही भी पैसा को भेज और प्राप्त कर सकते हैं , और साथ ही इस ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल, डीटीएच और बैंक में पैसे को भेज सकते हैं , ऐसा करने के लिए आपको अपने जिओ मनी एप्लीकेशन में अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को ऐड करना पड़ता हैं जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल से ऑनलाइन लेन – देन कर सकते हैं ।
Jio money का इस्तेमाल कैसे करें ?
Jio money का इस्तेमाल आप Mobile application या Jio money की website से कर सकते हैं ,
Step 3. अब आप नेक्स्ट विंडो में आप जो मोबाइल नम्बर डालें थे उसमें आपको 6 डिजिट का OTP आयेगा जिसको आप 6 digit OTP बॉक्स में डालना हैं , उसके बाद आप उसमे अपना पासवर्ड डालें जिसको आपको लॉगिन करते समय आपको डालना होगा, उसके बाद फिर जो पासवर्ड आप दिए थे ,उस पासवर्ड को फिर से confirm password बॉक्स में डालें ।
Step 4. अब आप नेक्स्ट विंडो में 4 डिजिट mPIN डालें उसके बाद फिर कन्फर्म करने के लिए फिर से आपको वही mPIN डालना हैं , और ये सब करने के बाद आपका जिओ मनी एकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे उसके बाद आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Jio money wallet में पैसा कैसे add करें ?