Hotstar Video and Movie Download कैसे करें ?

Hello यदि आप मूवी और विडियो देखने के शौकिन है, और आप हॉट स्टार से फिल्म या विडियो देखते है, तो यह पोस्ट आपके लिए है, क्योकि आज मै आपको बताऊंगा कि Hotstar Video Download कैसे करें उसकी पूरी प्रक्रिया।

अभी के समय में हर कोई स्मार्ट हो रहे है, साथ ही अब वो स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल भी अधिक संख्या में कर रहे है, और ऑनलाइन सोशल मीडिया से जुड़े रहने के साथ साथ ऑनलाइन विडियो और मूवीज को भी देखना और डाउनलोड करना पसंद करते है।

लेकिन पर्याप्त समय नहीं होने के कारण अक्सर लोग उस विडियो या मूवी को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है, ताकि उसे वो बाद में बिना इन्टरनेट के भी देख पाएं।

Hotstar Video Movie Download

अभी के समय में इन्टरनेट पर बहुत सारे विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है, जहाँ से हम अच्छी – अच्छी विडियो और मूवी को देख सकते है, जैसे की Hotstar, SonyLiv, Youtube, Voot इत्यादि जहाँ हम सिर्फ किसी भी Video या Movie को देख सकते है, न की Download

तो आज मैं इस आर्टिकल की मदद से यही बताने जा रहा हूँ की कैसे हम Hotstar Video और Movie को अपने Mobile में Download कर सकते है, उसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानेगे।

Hotstar Video Download Kaise Kare

हॉटस्टार एक इंडियन विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से हमलोग ऑनलाइन विडियो और मूवी को आसानी से देख सकते है, हलाकि उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

लेकिन वो आपके File या Memory Card में Download न हो के Hotstar App में डाउनलोड होगा, जिसे आप बिना Internet के भी देख पाएंगे।

अब चलिए जानते है की Hotstar Video को Memory Card में Download कैसे करते है, उसकी पूरी प्रक्रिया हिंदी में।

Step 1. सबसे पहले निचे दिए गए लिंक की मदद से Hotstar video downloader App को Install करना है।

Step 2. अब इनस्टॉल किये गए App को Open करना है।

Step 3. वहां बहुत सारे वेबसाइट मिलेंगे, जिसके विडियो आप डाउनलोड कर पाएंगे।

Step 4. अभी के लिए आप View All Sites पर क्लिक करके Hotstar पर क्लिक करना है, और वहां सर्च करना है, जिसे भी Video या Movie को Download करना चाहते है।

hotstar video download

Step 5. उसके बाद Share पर क्लिक करके Download and Watch पर क्लिक करना है, और वहां से विडियो या मूवी का फॉर्मेट मिल जायेगा की आप किस क्वालिटी का डाउनलोड करना है।

Step 6. किसी एक पर क्लिक करने के बाद वो विडियो या मूवी आपके फ़ोन में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा।

डाउनलोड पूरा होने के बाद उस विडियो को आप अपने फाइल मेनेजर में जा कर देख सकते है, साथ ही उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर पाएंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की Hotstar Video Download कैसे करते है, यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी देखे:

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

3 thoughts on “Hotstar Video and Movie Download कैसे करें ?”

Leave a Comment