Google Pay क्या हैं, Account कैसे बनायें ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Google Pay क्या है और गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए इन हिंदी साथ ही इससे जुडी जानकारी जिसे आपको जरुर पढना चाहिए।

हमलोग Play Store पर बहुत सारे Digital Payment App देखें होंगे उन्ही App में से एक Google Pay (Tez) भी हैं जिसके बारे में बताने जा रहे हैं, Google Pay क्या है और उसका Use करके आप घर बैठे किसी को भी पैसे भेज व प्राप्त कैसे कर सकते हैं।

google pay kya hai account kaise banaye

साथ ही आप अपना बिजली , मोबाइल , डीटीएच , गैस , पानी इत्यादि बिल को घर बैठे भुगतान भी कर सकते हैं, तो चलिए हम आपको डिटेल्स में बताते हैं, What is Google Pay in Hindi?

Google Pay क्या है?

Google Pay, गूगल का ही एक ऑनलाइन Digital Payment Wallet हैं जो UPI (Unified Payment Interface) पर काम करता हैं , जिसके ज़रिए हम Online किसी को भी तेज़ और सुरक्षित तरीके से भुगतान को भेज व प्राप्त कर सकते हैं।

इससे पहले Google Pay का नाम Google Tez था , जिसको 19 Sep. 2017 को Digital Payment Wallet के तौर पर लॉच किया गया था,

हालांकि Google Pay App Other Country के लिए पहले ही लांच कर दिया गया था, लेकिन India में लॉच नहीं किया गया था।

लेकिन हाल ही में Google ने Google Pay को India में लांच करने के बदल में Google Tez को ही Google Pay में बदल दिया हैं जिसके जरीये आप वो सब काम कर पाएंगे, जो काम आप Google Tez से करते थे।

Google Pay Feature क्या है?

गूगल तेज में कुछ फ़ीचर ऐड किये गए थे , जो की वो सभी फ़ीचर आपको गूगल पे में भी मिलेगा , लेकिन इसमे कुछ और फीचर्स ऐड किये गए हैं ,जो निम्न हैं ।

  1. इस App से आपको Loan भी मिल सकता हैं , जो की Pre Approved हैं जिसको Apply करते ही आपके खाते में आ जायेगा।
  2. Online Merchants जिसका उपयोग छोटे हो या बड़े दुकानदार आप अपना भुगतान Google Pay के माध्यम से ले सकता हैं ।
  3. गूगल पे में अब Merchant Mode भी होगा, इस Interface में Merchants आसानी से Payment ले सकेंगे।

Google Pay Account Kaise Banaye

दूसरे सभी UPI Application की तरह ही पैसा लेंन – देंन करने का Online Digital Payment Wallet हैं , इसके अलावा आप और भी भुगतान कर सकेंगे

जैसे – Electric , Mobile Recharge, DTH (TV) , Landline, Broadband, Gas , Water , Insurance Etc. बिल का भुगतान Instantly कर सकते हैं।

1.) सबसे पहले आपको नीचे लिंक से गूगल पे को इनस्टॉल करना हैं।

google pay app

2.) उसके बाद Open करना हैं और उसके बाद आपको वहाँ पर Language Select करना हैं और ऊपर Next icon पर Click कर देना हैं।

3.) अब आपको अपना Mobile Number डालना हैं (Mobile Number में आप उस Mobile Number को डाले जिसको आपने अपने बैंक से लिंक किया हैं ) उसके बाद Next पर क्लिक करें।

4.) अब आपके नंबर पर Verification Code आएगा जिसको वेरिफिकेशन कोड बॉक्स में डाल देना हैं।

5.) अब आपको Choose an Account में आपको अपना Gmail Account को Select करके Continue पर क्लिक करना हैं।

6.) अब आप गूगल पे में Sign Up हो चुके हैं , अब आप ऊपर आपके नाम के नीचे में Add Bank Account पर क्लिक करके आपको अपना Bank Account Add करना हैं।

7.) अब आप New Payment पर क्लिक करके Mobile Recharge, Bill Payment Bank Transfer साथ ही QR Code Scan करके Online Payment कर सकते हैं।

उसके साथ आपको Offer के हिसाब से रिवॉर्ड के तौर पर Scratch Card मिलेगा जिसको Scratch करके आप अपना रिवार्ड्स प्राप्त कर पाएंगे,  जो रिवॉर्ड सीधे आपके बैंक में ऐड हो जायेगा , जिसका उपयोग आप कही भी कर पायेंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जान चुके होंगे की Google Pay क्या है, और Google Pay Account kaise banaye आशा पूरी जानकारी मिल गई होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. Airtel Payment Bank क्या है?
  2. Google Account Secure कैसे करें ?
  3. Phonepe Account कैसे बनायें ?

(2) Comments

  1. Hi…मेरा नाम दीपक है मेरा भी एक ब्लॉग है आपने बहुत ही knowledgeable आर्टिक्ल पब्लिश किया थैंक्स और आपके वैबसाइट का लूक भी बहुत ही अच्छा है क्या आप मुझे वैबसाइट का थीम बता सकते है आप अपने वैबसाइट पर कौन सा थीम इस्तेमाल करते है प्लीज जानकारी प्रोवाइड करें….!

    Reply
    • धन्यवाद, अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए और अभी मैं इस ब्लॉग पर जेनेसिस चाइल्ड थीम इस्तेमाल कर रहा हूँ ।

      Reply

Leave a Comment