NRI का Full Form क्या होता है ?

क्या आपको पता है, NRI ka full form क्या है? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि यहां हम बताने जा रहे हैं, Full Form of NRI in Hindi और NRI क्या है उससे संबंधित पूरी जानकारी।

अधिकतर हमलोग न्यूज़ पेपर इत्यादि में पढ़ते और सुनते रहते है, एनआरआई का नाम लेकिन क्या आप जानते है, की एनआरआई क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें ।

NRI क्या है?

वह व्यक्ति जो अपने मूल देश से विश्व के किसी दुसरे देश में, किसी कारण से वहां बस जाते है, या उस देश की नागरिकता प्राप्त कर लेते है, तो उस व्यक्ति को एनआरआई की संज्ञा दी जाती है ।

ऐसे बहुत सारे भारतीय है, जो नौकरी, उच्चतम शिक्षा, प्रशिक्षण आदि के लिए विदेश में बसे हुए है, और क़ानूनी तौर से यदि कोई व्यक्ति 6 माह से अधिक किसी दुसरे देश या विदेश में रहते है, तो उसे Non-Resident Indians यानि NRI कहा जाता है ।

NRI Full Form in Hindi

एनआरआई का फुल फॉर्म – Non-Resident Indian हैं, जिसे हिंदी में प्रवासी भारतीय अर्थात ऐसा व्यक्ति जो अपना मूल देश को छोड़कर किसी दूसरे देश या विदेश में रहते हैं ।

NRI के अन्य फुल फॉर्म

Non-Resident Indian के अलावा और भी एनआरआई के फुल फॉर्म होते है, जो कुछ इस प्रकार से है, जो अलग – अलग श्रेणी से आते है ।

  • Nanoelectronics Research Initiative
  • Non Recurring Investment
  • Net Radio Interface
  • Network Resource Identifier
  • Nanosystem Research Institute

In Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से NRI का full form in Hindi और NRI क्या है ? पढ़ने को मिल चुका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

  1. MLA का पूरा नाम क्या है ?
  2. Full Form of ED in Hindi
  3. Happy Birthday Wish Kaise Kare

Author: Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।