IAS का Full Form क्या है ?

Hello क्या आप IAS का Full Form ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं, क्योंकि आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले है full form of IAS in Hindi तो चलिए बिना देर किए देखते है आईएएस फुल फॉर्म हिन्दी में।

IAS Officer को भारत में सबसे सम्मानित नौकरी माना जाता है, जिनके लिए प्रत्येक वर्ष लाखों स्टूडेंट्स इन्हें पाने के लिए परिश्रम करके परिक्षा में शामिल होते हैं लेकिन इसके लिए कुछ गिने चुने तेज तारक दिमाग वाले और स्मार्ट दिमाग के छात्र या छात्रा क्लीयर कर पाते हैं।

हालांकि इस पोस्ट के मैन पॉइंट पर आते हैं, ias ka full form क्या होता है, यद्यपि नीचे हमने आईएएस फुल फॉर्म  हिन्दी और अँग्रेजी दोनों भाषाओं में देने जा रहे हैं ताकि समझने में कोई समस्या ना आये ।

IAS Full Form in Hindi

आईएएस का फुल फॉर्म “Indian Administrative Service” होता है, जिसे हिंदी में “भारतीय प्रशासनिक सेवा” कहा जाता है।

जैसा कि हमने पुर्व में ही बता दिया है कि IAS हमारे देश का सबसे प्रतिष्ठित पद है, जिसका चुनाव अच्छे अंकों, आचरण और व्यवहार साथ ही तेज दिमाग के आधार पर किया जाता है।

आईएएस अधिकारी के कार्य क्या है?

एक IAS Officer का मुख्य कार्य संसद में बनने वाले कानून को अपने क्षेत्र अथवा शहरों में लागू करने का आदेश देना है, इसके अलावा नये कानून व नीतियों बनाने में योगदान देना है।

आईएएस अधिकारी का वेतन कितना है?

किसी भी पद पर नौकरी पाने या करने से पहले एक ही सवाल मन में उठता है, वेतन कितनी है, हालाकि एक आईएएस अधिकारी की वेतन 2 वर्ष के ट्रेनिंग के बाद 37,000 हजार रुपये से लेकर 70,000 ₹ तक होती है। 

In Conclusion

मुझे आशा है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से IAS Full Form जरूर मिल चुका होगा, साथ ही उससे संबन्धित कुछ जानकारी भी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो जरुर करें।

ये भी पढ़ें:

Author: Kunj Bihari
मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।