Hello, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Full Form of CNG अर्थात CNG का Full Form क्या है ? साथ ही उससे सम्बंधित कुछ जानकारी जिसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है ।
अक्सर हमलोगों के मन में यही सवाल आता है, की संग का फुल फॉर्म क्या होता है या कोई व्यक्ति आपसे पूछ देता है, जिसका उत्तर हमें नहीं पता होता है, जिसके कारण हमे ताना सुनना पड़ सकता है, तो चलिए जानते है, सीएनजी का पूरा नाम क्या होता है ।
CNG Full Form in Hindi
CNG का पूरा नाम Compressed Natural Gas होता है, जिसे हिंदी में संपीडित प्राकृतिक गैस के नाम से पुकारते है, जो एक इंधन स्रोत्र है ।
जिसका उपयोग अधिक मात्रा में वाहनों (Vehicle) के इंधन के रूप में किया जाता है, साथ ही इससे वातावरण को दूषित करने से भी बचाता है, बाकि इंधन के मुकाबले ।
साथ ही यह बाकि इंधन ( पेट्रोल, डीजल आदि ) से काफी सस्ता होता है, जिसके कारण बड़े – बड़े शहरो में इसका इस्तेमाल अधिक होने लगा है ।
- LPG Ka Full Form
CNG के अन्य फुल फॉर्म क्या सब है ?
Compressed Natural Gas के अलावा भी इसका पूर्ण नाम है, जो निम्नलिखित है ।
Full Name: | Category: |
---|---|
Comfort Noise Generator | Telecommunication |
Colorado National Guard | Military and Defence |
Certification Network Group | Certifications |
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आपको इस आर्टिकल की मदद से CNG का Full Form in Hindi and English दोनों भाषाओ में पढने को मिल चूका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, साथ ही हमे फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें, साथ ही हमारे YouTube Channelको Subscribe करें ।
इसे भी पढ़ें:
- DBT का पूरा नाम क्या है ?
- Full Form of AAI
- OBC क्या है ?