Home » Blog » Social Media » एक Mobile में 2 Whatsapp कैसे चलाये ?

एक Mobile में 2 Whatsapp कैसे चलाये ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye – आज कल लगभग सभी लोग अपने Android Phone में व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते ही रहते है।

लेकिन क्या आपको पता है की एक फ़ोन में दो व्हात्सप्प कैसे चलाते है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रुर पढ़ें।

Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye
Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

कभी कभी हमलोगों को दो व्हाट्सएप्प एकाउंट की जरूरत हो जाती हैं, लेकिन हमारे पास दो एंड्राइड फ़ोन नही हो पाने के कारण हम दो व्हाट्सएप्प का उपयोग नही कर पाते हैं, लेकिन कुछ मोबाइल में पहले से ही Clone App feature मौजूद रहता है।

जिसका उपयोग हम Multiple Accounts का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं, लेकिन बहुत ऐसे भी Smartphones हैं जिनमें clone apps का Feature नहीं दिया हैं,

तो वैसी स्थिति में कैसे आप ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye या कोई और Social Account का उपयोग कैसे करें, उसकी पूरी जानकारी नीचे देने जा रहे हैं।

Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

2 whatsapp मतलब दो व्हाट्सएप्प एकाउंट जहाँ हम 2 नंबर से 2 whatsapp का इस्तेमाल कर पायेंगे, मतलब एक ही फ़ोन में हम 2 – 2 whatsapp का इस्तेमाल कर पायेंगे। जिसके लिए Third Party App की जरूरत पड़ती है।

लेकिन कुछ स्मार्टफोन में clone apps या Dual Account नाम की feature पहले से मौजूद रहती हैं, जिसका उपयोग करके आप एक ही फ़ोन से 2-2 सभी सोशल मीडिया एकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे।

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Multiple Accounts नाम की एप्पलीकेशन को अपने स्मार्टफ़ोन को Install करना हैं।

Step 2. अब आपको Application को Open करना हैं और आपके सामने Screen पर Plus पर Click करके Whatsapp को Add कर देना हैं।

dual whatsapp

Step 3. अब आपके सामने में Whatsapp account sign up करने को बोलेगा, मतलब आप अपना Mobile number डाल कर Whatsapp messenger की तरह verified कर लें।

अब आपका दूसरा whatsapp account चालू हो चुका हैं, अब आप Do Whatsapp का आनंद ले पाएँगे, एक ही स्मार्टफ़ोन से जैसा कि आपने देखा कि कैसे आप अपने Ek Mobile Me 2 Whatsapp कैसे चलाये ? ठीक उसी प्रकार आप और भी सोशल मीडिया एकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप WhatsApp Business एप्प को इनस्टॉल करने उसमें आप दूसरा व्हात्सप्प को चला सकते है.

यदि आपका फ़ोन ड्यूल अकाउंट फीचर दे है तो आप आसानी से Ek Phone Me 2 Whatsapp चला पाएंगे.

Conclusion

मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट की मदद से (Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye) Dual whatsapp कैसे चलाते हैं, उसकी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

2 thoughts on “एक Mobile में 2 Whatsapp कैसे चलाये ?”

    1. धन्यवाद, इसी तरह की और भी जानकरी के लिए हमारे ब्लॉग को Visit करते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top