Hello दोस्तों आज हम बताने जा रहे है कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट में यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब विजेट कैसे ऐड करें ।
1. सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर जाये
2. उसके बाद आपको एक विंडो ओपन होगी जहाँ से आप अपने यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब बटन का HTML Script बनाना होगा ।
A. Chanel Name or ID : अपना यूट्यूब चैनल id डालें (यहाँ पर आपको अपने चैनेल का कस्टम यूजरनाम या चैनेल लिंक)
B. Layout : आप किस तरह का लेआउट रखना चाहते हैं , फिलहाल अभी हम full लेआउट पर बता रहे हैं
C. Theme : इसमे आपको 2 themes मिलेंगे default / dark , आप जो सेट करें
D. Subscriber count : अब आप यहाँ पर अपने यूट्यूब चैनल का सब्सक्राइबर शो करना चाहते हैं तो defualt सेलेक्ट करें अगर हाईड करना चाहते हैं तो hidden को सेलेक्ट करें
3. उसके बाद आप देखेंगे कि preview के नीचे आपका यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब बटन बन गया है
4. अब आपको code दिख रहा होगा अब आपको उस कोड को कॉपी कर लेना है
5. उसके बाद आप अपने ब्लॉगर में लॉगिन हो जाये जिसमे आप यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब बटन ऐड करना चाहते हैं
6. लॉगिन होने के बाद आप लेआउट पर क्लिक करें , अब आप लेआउट में कही भी आप उस यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब बटन को ऐड कर सकते हैं
7. ऐड करने के लिए आपको add a Gadget पर क्लिक करना है
8. उसके बाद आपको html javascript पर क्लिक करना है , अब आपको उस html javascript title में नाम डालना है उसके बाद कंटेंट में आपको उस code को paste करना है जिसे आप ने कॉपी किया था
9. उसके बाद आप save पर क्लिक करके save कर दे , अब आपके ब्लॉग में यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब बटन ऐड हो चुका होगा ।