Aadhar Card में Mobile Number Change कैसे करें ?

क्या आप अपने आधार में मोबाइल नंबर बदलना या जोड़ना चाहते है, यदि हाँ तो आप सही जगह आये है, क्योकि आज मैं यहाँ बताऊंगा की कैसे हम Aadhar Card में Mobile Number Change या Update कर सकते है, उसकी पूरी प्रक्रिया हिंदी में।

Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare

जब भी हम लोग आधार कार्ड डाउनलोड या आधार से जुड़ी किसी भी काम को करने जाते है, तो OTP के लिए उस मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है।

जिसको हमलोग आधार बनवाते समय दिए रहते है, लेकिन अक्सर लोग अपना नंबर बदलते रहते है, जिसके कारण उनका काम नहीं हो पता है।

तो उसी के लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है, की कैसे हम आधार से अपना मोबाइल नंबर बदलें, हलाकि कुछ लोग तो आधार बनाते समय कोई मोबाइल नंबर ही नहीं दिए होते है, जिसके कारण उनको आधार डाउनलोड नहीं हो पता है।

Aadhar Card में Number जोड़ने करने के लिए आपको Aadhar Reprint करना होगा, जिसके लिए आपको 50 रूपये देना होगा, साथ ही निचे दिए कुछ Details लगेंगे।

  1. Aadhar Number / Enrolment ID
  2. Mobile Number
  3. Smartphone / Computer
  4. Debit Card / Credit Card / Net Banking / Wallet

Aadhar card me mobile number change kaise kare

जब कभी हमारा आधार कही खो जाता है, तो उसको हमलोग डाउनलोड करना चाहते है, लेकिन जब डाउनलोड करते समय पता चलता है, की इसमें तो मोबाइल नंबर जुड़ा ही नहीं है, या जो नंबर जुड़ा है, इसमें वो तो हमारे पास है, तो है ही नहीं तो ऐसे में आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

1. सबसे पहले (Firstly) निचे दिए लिंक से वेब पेज को खोलें ।

2. उसके बाद आपको वहाँ Aadhar Reprint पेज Open होगा, वहाँ आपको 3 विकल्प मिलेंगे।

यदि आपके पास आधार नंबर है, तो Aadhar Number को चुने, और यदि आपके पास Aadhar Receiving यानि Enrolment ID है, तो उसे चुने, हलाकि हम दोनों विकल्प को बताने वालें है।

3. Aadhar Number चुनने के बाद आधार नंबर डालें।

Aadhar Card Me Mobile Number Link kaise Kare

4. उसके बाद Security Code को डालें, जो सामने Image में दिखता है।

5. अब आपको My Mobile number is not registered को Tick कर देना है।

6. अब आपको नीचे में उस मोबाइल नंबर को डालना है, जिसे आप आधार कार्ड में जोड़ना चाहते है, उसके बाद Send OTP पर क्लिक कर दें, उसके बाद जो नंबर दिए है, उस पर OTP आएगा, जिसे डालकर Term & Conditions को Accept करना है।

7. अंत में आपसे 50 रूपये मांगे जायेंगे, जिसका भुगतान आप Debit Card, Credit Card, Net Banking अथवा Wallet के द्वारा कर सकते है।

भुगतान करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर एक रसीद (Receipts) शो होगा, इस रसीद में SRN Number होगा।

जिसे कही लिख लेना या सेव कर लेना, जिसके द्वारा आप अपना आधार रीप्रिंट आर्डर स्टेटस चेक कर पाएंगे।

YouTube video

नया आधार कार्ड आपके एड्रेस पर 7 से 10 दिनों के अन्दर स्पीड पोस्ट के द्वारा पहुंचा दिया जायेगा ।

Aadhar Card में Mobile Number कैसे जोड़े ?

इसके अलावा आप ऑफलाइन भी आधार कार्ड मोबाइल नंबर को चेंज (Aadhar card mobile number update) करवा सकते है, वशर्ते उसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

वहां आपको Aadhar Correction Form देगा, जिसको आप भर कर मोबाइल नंबर सुधार करवा सकते है, यहाँ आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।

YouTube video

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से Aadhar card me mobile number kaise change kare सिख चुके होंगे, यदि आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें।

और यदि आपको Aadhar में Mobile Number Change या Update करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो कमेंट में बताएं।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें:

Author: Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

Leave a Comment