Aadhar Card Download कैसे करें ?

Hello, आज हम जानेंगे की Aadhar Card Download कैसे करें उसके 3 तरीके बताने जा रहे है, जो आपको अपना या किसी दुसरे का आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने में सहायता प्रदान करेगा ।

Aadhar card download

जैसा कि आप जानते हैं, कि आधार कार्ड आम आदमी का अधिकार होता हैं, जिसे भारत सरकार के द्वारा भारतीय लोगों के लिए एक नई योजना शुरू किया गया है, जो की भारत में रहने वाले हर एक व्यक्ति को अपनी पहचान दिलाएगा ।

इस योजना में भारत के हर एक ब्यक्ति को अपनी पहचान दिलाने के लिए एक कार्ड की जरूरत होगी, जिस कार्ड का नाम “आधार कार्ड” हैं, इस योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने ले रखी हैं, ये Aadhaar numbers और Aadhaar identification cards को संभालना इनका काम हैं ।

Aadhar Card Download Kaise Kare

जैसा कि हमलोग जानते हैं कि Aadhaar Card सभी भारतीय नागरिक के लिए अनिवार्य हैं, जिससे हमलोगों को एक विशेष पहचान मिलता है, जिसका उपयोग Sim Card लेते समय, Bank Account खोलते समय और सभी सरकारी कामों के लिए अत्यंत आवश्यक है।

यहां हम बात करने जा रहे, उन 3 तरीके के बारे में जिससे आप आधार कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते हैं, इस तरीका को अपनाकर आप अलग अलग Details की मदद से आप Internet से आधार कार्ड को निकाल सकते हैं।

  1. Aadhaar Number
  2. Enrollment Number
  3. Name and Date of Birth

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Aadhaar Card पर मौजूद 12 अंक नंबर को Unique Id या Aadhaar Card Number कहते हैं, जिसका इस्तेमाल Aadhaar Card Download करने के लिए कर सकते हैं।

1.) सबसे पहले आपको नीचे दिए गये लिंक से Uidai Website खोलना हैं।

2.) अब आपको वहाँ 3 ऑप्शन दिखेंगे Aadhaar Number, Enrollment ID (EID), Virtual ID (VID), यहां आपको आधार नंबर पर क्लिक करना है।

download aadhar card

3.) अब आपको नीचे आधार नंबर डाल कर नीचे Captcha डाल कर Send OTP  कर देना हैं।


Note : OTP आपके द्वारा आधार कार्ड बनवाते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा।


4.) अब आपको OTP डाल कर “Download Aadhaar” पर क्लिक कर देना हैं।

aadhar card download

Enrolment ID से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Enrollment ID जिसे Short में EID कहते हैं, यह Id आपको Aadhaar card बनवाने के बाद जो Receiving दिया जाता है, First Time Aadhaar Card निकालते समय इसका ही उपयोग होता है।

1.) सबसे पहले Uidai की Website को खोलें।

2.) अब आपको वहाँ 3 विकल्प में से बीच वाले ऑप्शन Enrolment ID पर क्लिक करना है।

3.) अब आपको नीचे में Enrollment id में Receiving में दिए गए 14 अंक के नंबर को डाल कर ठीक उसके नीचे आपको Date and Time डालने के बाद Captcha डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है।

4.) अब OTP डालकर Download Aadhaar पर क्लिक करके आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना हैं।

Download E-Aadhaar Card By Using Name And Date Of Birth

अगर आपका आधार कार्ड खो गया या कोई भी डिटेल्स आपके पास नहीं होने पर आप अपना आधार कार्ड अपने नाम और जन्मदिन से डाउनलोड कर सकते हैं।

1.) सबसे पहले नीचे दिए गए Website को ओपन करना है।

2.) अब आपको वहाँ पर Aadhaar Number और Enrollment ID दो ऑप्शन दिखेगा, उसमे से आप किसी एक को चुन कर अपना Full Name, Mobile Number, Email ID और captcha Verification Submit करके Send OTP पर टैप कर देना है।

3.) अब Aadhaar Id या Enrollment Id मिल जायेगा, जिससे ऊपर बताये गये 2 स्टेप को Follow करके आसानी से Aadhar Card Download कर पायेंगे।


Note: आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद उसको ओपन करने पर पासवर्ड में आपका first name 4 Character और birthday year डाल देना है [ जैसे – Abhishek नाम हैं तो Capital में ABHI1990]


Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल के माध्यम से आपने सीखा कि Aadhar card download कैसे करें? अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने फ्रेंड के साथ भी शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

Leave a Comment