Home » Blog » Social Media » WhatsApp पर Sticker कैसे भेजें ?

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजें ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Whatsapp App में एक new feature आया है, जिसमें आप किसी को भी Sticker भेज सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि WhatsApp पर Sticker कैसे भेजते हैं नहीं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

whatsapp sticker kaise bheje

Whatsapp sticker messages जो की अभी बहुत ही चर्चे में हैं, और होना भी चाहिए, क्योंकि आप इस फ़ीचर से आप Hike और Messenger App की तरह अब व्हाट्सएप्प पर स्टीकर को भेज सकते है।

जिससे आप अपने चैटिंग को और भी इंट्रेस्टिंग बना पाएंगे, और आपको भी स्टीकर चैट करने में मन लगेगा।

Whatsapp Sticker Kaise Bheje

व्हाट्सएप्प ने एक नया फ़ीचर रोल आउट किया हैं जिसका नाम स्टीकर हैं इस फ़ीचर से आप बाकी एप्प की तरह इसमे भि स्टिकर्स को सेंड कर पाएंगे ,

अगर आप एक पुराने वर्शन व्हाट्सएप्प यूजर हैं तो जल्द ही अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट करके Beta Program Join कर लें , क्योंकि जब भी कोई न्यू फ़ीचर ऐड किया जाता हैं तो पहले बीटा यूज़र्स को उपयोग करने को मिलेगा।

Step 1. सबसे पहले आप अपने Whatsapp latest version को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके उसके Beta Program को जॉइन कर लें।

Step 2. अब आप अपने whatsapp को ओपन करें और किसी भी चैट को खोले और वहाँ पर आपको इमोजी के आइकॉन पर क्लिक करना हैं।

Step 3. अब आपको नीचे में gif icon के बाद एक नया icon दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं और वहाँ पर आपको कुछ स्टिकर्स दिए होंगे जिसे आप सेंड कर सकते हैं और भी नये स्टिकर्स पाने के लिए (+) आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Third Party Whatsapp Sticker App को भी Download करके मज़ेदार – मज़ेदार स्टीकर सेंड कर सकते है, जिसका लिंक निचे हमने दिया है।

Top 5 Whatsapp Sticker App

Whatsapp stickers के लिए प्ले स्टोर पर कुछ बेहतरीन स्टिकर्स भेजने वाली एप्प हैं जिनसे आप बढ़िया बढ़िया स्टिकर्स को अपने दोस्तो और ग्रुप में सेंड कर सकते हैं ।

1. RightWASticker

इस स्टीकर एप्प से आप टेक्स्ट स्टिकर्स को सेंड कर सकते हैं जैसे oh , wow, thanks etc.

 Download Here

2. Sticker for whatsapp – Halloween

इस स्टीकर एप्प में आपको हास्य कंकाल से कॉमिक कद्दू इत्यादि स्टिकर्स पैक्स मिलेंगे जिसको आपने सेंड कर सकते हैं।

3. Stickotext

इस एप्प में आप किसी भी आइकॉन को सेलेक्ट करके उसके नीचे में टेक्स्ट लिख कर खुद से व्हाट्सएप्प स्टीकर बना सकते हैं।

4. New sticker for chatting

इस एप्प से आप Mario and Pokémon के साथ और भी स्टिकर्स को अपने friend के साथ भेज सकते हैं।

5. Bigmoji Whatsapp sticker

आप इस स्टीकर एप्प से जो इमोजी को आप स्माल में टेक्स्ट की तौर पर सेंड करते थे उसको आप बिग साइज में स्टीकर मेसेंड कर पाएँगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से सिख चुके होंगे की Whatsapp से Sticker कैसे Send करते है, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

2 thoughts on “WhatsApp पर Sticker कैसे भेजें ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top