Home » Blog » Internet » Jio Caller Tune Kaise Set Kare

Jio Caller Tune Kaise Set Kare

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello Friends अगर आप एक Jio Sim यूजर हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े , क्योंकि आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की jio caller tune kaise set kare वो भी पूरे 30 दिनों के लिए बिना किसी पैसा खर्च किये।

jio caller tune kaise set kare

अक्सर आप देखते होंगे की जब आप किसी भी Sim User को Call करते होंगे , तो उसको Call करते समय रिंग जाने की जगह पर कोई Song सुनाई देता होगा,

मतलब उसने अपने Sim पर Caller Tune सेट कर रखा हैं , कुछ कंपनी अपने यूज़र्स से Caller Tune सेट करने का Charge लेती हैं।

लेकिन Jio जो की अब तक का सबसे Popular Network हैं जो अपने यूज़र्स को Free में Caller Tune सेट करने की Service Provide की हैं।

आप अपने Jio Sim पर आप अपने पसंद के अनुसार Hindi, Bhojpuri, Haryanvi, English, Telugu , Marathi Etc. भाषाओं के Songs को अपना Caller Tune बना सकते हैं।

Jio Caller Tune Kaise Set Kare

Friend आप अपने Jio Sim पर Free में Caller Tune सेट करने के बहुत तरीके होंगें , लेकिन आज हम आपको 2 Method बताने जा रहे हैं जिसका अनुसरण करने आप jio caller tune kaise lagaye सिख पायेंगे।

1. Calling se jio caller tune set kaise kare

इस Method में , जब आप किसी को Call करते हैं और उसने अपने Number पर Jio Tune सेट कर रखी हैं तो आप जब उसे Call करते होंगे तो Call के Starting में बोलता होगा,

उस Jio Tune Copy करने के लिए Star(*) दबाये, मतलब जो Caller Tune उसके Sim पर Set हैं उसी Caller Tune को आप अपने Sim पर Set कर सकते हैं।

लेकिन इस Method से आप अपने मनपसंद Caller Tune को सेट नहीं कर पायेंगे, अपने मनपसंद Caller Tune सेट करने के लिए Second Method को फ़ॉलो करें।

इस तरीका को आप Jio Phone में Caller Tune लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

2. JioSaavn App se jio caller tune kaise set kare

इस Method से आप किसी भी Song चाहे वो Hindi, English, Haryanvi, Telugu या नया हो या पुराना किसी भी Song को अपना Caller Tune बना सकते हैं।

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में JioSaavn App को Install कर लीजिए।

2. उसके बाद उसे Open करना हैं, अब वहाँ Login करने को बोला जायेगा, लेकिन करना नही हैं Skip पर Click कर देना हैं।

3. अब आपको Language Select करना हैं , आप अपने हिसाब से सेट कर लें, और Done पर क्लिक कर दें।

4. अब आपके सामने Home Page पर बहुत सारे नये पुराने Songs दिखेंगे , उन्ही में से किसी को Select कर लें या Search Icon पर क्लिक करके आपको जो Song को Caller Tune बनाना हैं।

5. अब आपके सामने में Search किये गये Songs आ जायेंगे , अब वहाँ Three Dots दिखेंगे उस पर क्लिक करना हैं, और उसमें कुछ Option दिखेंगे जहाँ Set As Jio Tune लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना हैं।

Free Jio Caller Tune Kaise Set Kare
jio caller tune kaise set kare

Note: अगर Set As Jio Tune नही दिख रहा हैं मतलब वो Song Caller Tune के लिए उपलब्ध नही हैं।

6. Set As Jio Tune पर क्लिक करने के बाद अब आपके उस Song को Confirm करने को पूछा जायेगा , तो वहाँ आपको Set As Jio Tune पर क्लिक कर देना हैं।

Set As Jio Tune पर क्लिक करते ही आपके Sim पर Caller Tune Active हो जायेगा, जिसकी जानकारी आपको अपने नंबर पर Message द्वारा भेज दिया जायेगा,

जिसकी Validity 30 Days की होगी, 30 Days के बाद पुनः आप इस प्रक्रिया को अपना कर Free में Caller Tune लगा सकते हैं।

Note :- अगर आप कभी भी अपने जिओ सिम पर Caller Tune की Service को बंद करना चाहते है। तो बस आपको 155223 डायल करना है।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट की मदद से jio caller tune kaise set kare आप अपने सिम में Jio Caller Tune Set या Copy कर चुके होंगे, यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top