Home » Blog » Apps » Best Android Video Editing App in Hindi

Best Android Video Editing App in Hindi

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello friends स्वागत हैं आपका एक और नया पोस्ट में जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ, Best Android Video editing app (video banane wala app) के बारे में जिसका उपयोग आप Professional Video बनाने में कर सकते हैं।

दोस्तों अब वो दिन चले गए जब केवल डिजिटल कैमरा या DSLR से वीडियो शूट करते थे , लेकिन अब टेक्नोलॉजी का जमाना हैं, अब आप अपने स्मार्टफोन से भी बेहरतीन वीडियो को शूट कर सकते हैं।

लेकिन वीडियो की बेहतर क्वालिटी और फैंटास्टिक बनाने के लिए एडिट करने की जरूरत हो सकती हैं, बढ़िया क्वालिटी और फैंटास्टिक वीडियो बनाने के लिए कंप्यूटर से बहुत ही अच्छी वीडियो एडिट होती हैं।

Best Android Video editing apps

हालांकि प्लेस्टोर पर कुछ ऐसे एप्पलीकेशन हैं , जिसका उपयोग करके आप बेसिक वीडियो एडिटिंग कर पायेंगे, तो बिना देर किये चलिए देखते हैं उन Best Android Video editing apps.

Top 5 Best Android Video Editing Apps

नीचे हम आपको 5 बेहतरीन विडियो बनाने वाला अप्प के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी मदद से हम अपने video को बहुत ही अट्रैक्शन बना सकते हैं।

1. KineMaster Pro

Kine Master जो की एक बहुत ही Popular और Best video banane wala app हैं जिसमें आपको Audio, Video और Images को Timeline पर Import करके आप अपनी Video को बहुत ही अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं।

Kine master की एक खास फ़ीचर ये हैं की आप Kine Master पर Green Effect Function का भी Use कर पाएँगे, जो की ज्यादातर Video Editing Android Apps पर Available नहीं होता है। इसके साथ ही आपको बहुत सारे Effects, Transactions मिल जाते हैं यह एप्प Desktop Computer और phone दोनों के लिए Available हैं।

हालांकि इस एप्प को Free में Use करने पर आपको Limited Features ही मिलते हैं साथ ही वाटरमार्क भी आ जाता हैं वीडियो में जिसको रिमूव करने के लिए आपको $4.99 / Monthly Pay करना होगा तब आप वॉटरमार्क रिमूव हो सकता हैं।

साथ ही प्रीमियम इफेक्ट्स, फिल्टर्स और भी बहुत सारे Features मिल जाते हैं जो की आपकी Video Editing को आसान बना देगा।

2. VivaVideo

Viva Video app एक पॉवरफुल Video editing apps हैं, इस एप्प की मदद से आप बेसिक वीडियो एडिटिंग, स्लाइडशो, वीडियो को ट्रिम और क्रॉप, साथ ही इस एप्प में 100+ Video Filters और Effects मिलते हैं जिनका उपयोग आप एक प्रॉफेशनल वीडियो बनाने में कर पायेंगे।

इस एप्प का Paid Version भी हैं , हालांकि अगर आप free version यूज़ करते हैं तो उसमे वॉटरमार्क आ जाता हैं , जिसे रिमूव करने के लिए आपको paid version को use करना होगा जिसकी कीमत प्ले स्टोर पर लगभग 3.99$ हैं।

जिसका भुगतान करके आप वॉटरमार्क को रिमूव कर सकते हैं साथ ही premium effects और filters भी use करने को मिल सकते हैं।

3. Power Director

PowerDirector Video Editor App एक बेहतरीन app है, जिसमें आप 4K Video को भी आसानी से edit कर सकते है, साथ ही slow-motion movie भी बना सकते है, इसके साथ ही वीडियो एडिटिंग में आप कुछ बेहतरीन इफेक्ट्स, ट्रांसक्शन्स और टेक्स्ट को भी ऐड हो जायेगा, जिससे आपका वीडियो प्रॉफेशनल दिखे।

हालांकि इस एप्प के फ्री version में भी limitation हैं ,जो आपको video produce करते समय उसमे आपको ‘Power Director’ का watermark दिखेगा , जिसको हटाने के लिए आपको paid version खरीदना पड़ेगा।

4. Quik – Free Video Editor

Quik – free video editor एप्प जो एक बहुत ही बढ़िया Video Editing App है जहाँ आप 50 से अधिक Photos और Videos को Use करके editing कर सकेंगे, इस App में आप आसानी से अपनी Video को Trim, Crop और Musics Add कर सकते हैं।

इस App पर आपको बहुत सारे Video Effects भी मिल जाते हैं जिनसे  आप अपनी Video को ज्यादा Attractive बना सकते हैं। इस एप्प की खास बात ये हैं की इसमे कोई वाटरमार्क वीडियो पर नही आएगा।

5. Filmora

Wondershare software का Filmora एक Full feature video editing app है, इस app में आप कंप्यूटर जैसे video आसानी से edit कर पाएंगे । इसमें आपको attractive templates, text styles, और transition मिलते है जिसकी मदद से आप video को attractive बना सकते है।

साथ ही आपको Royalty free Music भी आपको इस app में मिलते है और videos को आप Reverse, Fast/slow motion, rotate भी अच्छी तरह से कर सकेंगे ।

FilmoraGo एक आसन free mobile video editing app है , लेकिन इसके free version में videos के ऊपर watermark आता है, उसको आप निकलना चाहते है तो आपको app को खरीदना होगा।

Conclusion

तो आपने आज के इस पोस्ट में 5 बेहतरीन Android video editing apps (video banane wala app) के बारे में जाने ,जिससे आप attractive video बना सकते हैं , इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe कर लें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top